VermiCompost Business: क्या आप कोई नया बिजनेस शुरू करने की सोच रहे है? और इसके लिए आप इंटरनेट पर नये-नये बिजनेस आईडिया खोज रहे है। लेकिन आपकी अभी तक तलाश ख़त्म नहीं हुई। तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है। जी हाँ आज के इन न्यू बिजनेस आईडिया आर्टिकल में हम आपको एक ऐसे बिजनेस प्लान की जानकारी देने जा रहे जिसे आप कम खर्चे में बड़ी आसानी से घर से ही शुरू कर सकते है।
हम बात कर रहे हैं वर्मी कम्पोस्ट यानी केंचुआ खाद के बारे में। वर्तमान में किसानों के बीच इसकी मांग सबसे अधिक है। यह एक प्राकृतिक खाद है और प्राकृतिक खेती शुरू करने के लिए सबसे पहले इसी खाद की जरूरत पड़ती है। इस खाद से खेत, की मिट्टी, पर्यावरण और पौधों को किसी प्रकार का कोई भी नुकसान नहीं पहुंचता। आप गोबर को वर्मी कम्पोस्ट खाद में बदलने का बिजनेस शुरू करके घर बैठे आराम से लाखों रुपये महीना कमा सकते हैं।
वर्मी कम्पोस्ट क्या है ?
वर्मी कंपोस्ट एक (Vermicompost) उत्तम जैव उर्वरक है। इसे केंचुआ खाद भी कहा जाता है। केंचुए को अगर गोबर के रूप में भोजन दिया जाए इसे खाने के बाद विघटित होकर बने नए उत्पाद को केचुआ खाद यानी वर्मी कम्पोस्ट कहते हैं। गोबर के वर्मी कम्पोस्ट में बदल जाने के बाद इसमें बदबू नहीं आती है। इसमें मक्खियां और मच्छर भी नहीं पनपते हैं। इससे पर्यावरण में भी शुद्धि रहती है। इसमें 2-3 फीसदी नाइट्रोजन, 1.5 से 2 फीसदी सल्फर, और 1.5 से 2 फीसदी पोटाश पाया जाता है। इसीलिए केचुआ को किसानों का मित्र कहा जाता है।
वर्मी कम्पोस्ट बनाने की विधि
केंचुआ खाद का बिजनेस की शुरुआत अपने घर के खेत में खाली पड़े हिस्सों पर आसानी से किया जा सकता है। इसके लिए ना ही किसी प्रकार के शेड आदि निर्माण करने की जरूरत है आप खेत के चारों तरफ जालीदार घेरे बनाकर इसकी जानवरों से सुरक्षा कर सकते हैं । किसी खास सुरक्षा की जरूरत नहीं है। लंबे और टिकाऊ Polyethene की Tripoline बाजार से खरीद लें फिर उसे 1.5 से 2 मीटर चौड़ाई और आपके जगह के हिसाब लंबाई मेन काट लें।
अपने जमीन को समतल कर लें उसके बाद Tripoline बिछाकर उसके ऊपर गोबर फैला दें। गोबर की ऊंचाई 1 से 1.5 फीट के बीच रखें। अब केंचुए उस गोबर के अंदर डाल दें। 20 बेड के लिए करीब 100 किलो केंचुओं की जरूरत होगी। करीब एक महीने में खाद बनकर तैयार हो जाएगी।
Vermicompost खाद की कैसे करें बिक्री?
खाद की बिक्री के लिए आप ऑनलाइन सहारा ले सकते हैं। Amazon, Flipkart जैसे ई-कॉमर्स साइट के जरिए अपनी बिक्री बढ़ा सकते हैं। किसानों से संपर्क करके भी आप अपनी बिक्री बढ़ा सकते हैं। अगर आप 20 बेड से अपने केंचुआ खाद का बिजनेस शुरू करते हैं तो आपको 2 साल के भीतर 8 लाख से 10 लाख टर्नओवर वाला बिजनेस बन जाएगा। इसे भी पढ़े : शुरू करें गाय के गोबर से टाइल्स बनाने का बिजनेस, होगा बंपर कमाई
कैसे यह पार्ट टाइम बिजनेस लाखों कमा रहा है ? VermiCompost बिजनेस की पूरी जानकारी
वीडियो : Organic Acre