New Business Idea : गोबर का इस्तेमाल खाद के तौर पर आपने किया ही होगा, मगर अब बढ़ती तकनीक के साथ गोबर से निर्मित कई उत्पादों का निर्माण किया जा रहा है। गाय के गोबर से अब घर की सजावट के कई प्रकार के उत्पाद और वस्तुएं तैयार की जा रही हैं। गाय के गोबर के फायदे को वैज्ञानिक प्रमाण मिल चुका है। इसी कड़ी में आज हम आपको गाय के गोबर से टाइल्स (Cow Dung Tiles) बनाने का बिजनेस आइडिया साझा करने जा रहे हैं।
गाय के गोबर से बनी टाइल्स के फायदे
गोबर से बनने वाली टाइल्स (Gobar ki Tiles) दिखने में काफी खूबसूरत और मनमोहक होती हैं। खास बात यह कि गर्मियों के दिनों में गोबर से निर्मित टाइल ए.सी (AC) का भी काम करती हैं, क्योंकि गोबर से बनीं टाइल्स से कमरे का तापमान 6 से 8 डिग्री तक कम हो जाता है। यह टाइल्स घर की हवा को शुद्ध करती हैं। इस व्यवसाय को ग्रामीण और शहरी दोनों जगहों पर आसानी से शुरू किया जा सकता है।
गोबर से निर्मित टाइल्स से घर बनाकर लोग शहरों में भी गांव जैसे मिट्टी के घरों का आनंद उठा सकते हैं। बता दें कि गाय का गोबर घर के साथ-साथ वातावरण को भी शुद्ध कर प्रदूषण कम करता है, यही वजह है कि आज भी गांवों में गाय के गोबर से लिपाई-पुताई की जाती है।
गोबर की टाइल्स बनाने के लिए सामग्री
- गोबर
- जिप्सम, चूना का मिश्रण
- मिश्रण के लिए मशीन
- टाइल्स बनाने का सांचा (अलग-अलग डिजाइन के)
गाय के गोबर से टाइल कैसे बनाएं?
गाय के गोबर से टाइल्स बनाने की विधि बेहद आसान है। इसके लिए सबसे पहले गोबर को अच्छे से सूखाकर मशीन की सहायता से इसका चूरा बनाया जाता है। उसके बाद विशेष मात्रा में जिप्सम, चूना का मिश्रण का एक विशेष पाउडर बनाया जाता है। इसके बाद इसे मनचाहे साइज के सांचे में रखकर टाइल्स का रूप दिया जाता है। इसके बाद इसे सूखने के लिए रख दिया जाता है। अच्छे से सूखने के बाद इस टाइल्स को एक बार फिर से मजबूती देने के लिए तीन दिनों तक के लिए पानी में भिगोया गया। इसके बाद फिर से इसे सूखने के लिए रखा गया। बनकर तैयार हुई टाइल्स पर अब न तो पानी का असर होगा और न ही सामान्य टाइल्स की तरह से वजन का ही असर होगा। यही नहीं, इस पर आग भी बेअसर रहेगी।
कितनी आयेगी लागत
गोबर से टाइल्स बनाने के बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको गोबर, टाइल्स बनाने वाली मशीन और जगह की ज़रूरत पड़ेगी। यदि आप पशुपालन करते है और आपके पास ख़ुद की ख़ाली जगह है तो आपको इसे शुरू करने में बेहद कम खर्चा आएगा। नहीं तो आपको गोबर ख़रीदना पड़ेगा और टाइल्स बनाने के लिए किराए पर जगह लेनी पड़ेगी। इसके अलावा मशीन की लागत 50 हजार रुपए से 1 लाख रुपए तक आ सकती है। नॉर्मल स्तर पर आप इस बिजनेस को 2 से 5 लाख रुपये के खर्चे के साथ शुरू कर सकते है।
इसे भी पढ़े : Business Idea: इस बिजनेस के लिए सरकार दे रही है सब्सिडी, 4 साल में होगी 40 लाख रुपये तक की कमाई, जानिए सब कुछ
गोबर की टाइल्स बिजनेस से मुनाफ़ा
आप इस बिजनेस से अच्छा मुनाफ़ा कमा सकते हैं, क्योंकि सालभर लोग अपने घरों का निर्माण कराते हैं. इस दौरान बाजार में टाइल्स की मांग बनी रहती है. अगर आप अपने बिजनेस की अच्छी मार्केटिंग करते हैं, तो यह आपको सालभर में लखपति तो बना ही देगा.