Jaipur News: सीएम भजनलाल (Rajasthan CM Bhajanlal Sharma) ने जयपुर के लोगों को बड़ी सौगात दी है। जयपुर के झोटवाड़ा इलाके की पीने के पानी की समस्या के समाधान के लिए एक साथ 10 उच्च जलाशयों का शिलान्यास किया गया है। साथ ही करीब 560 किलोमीटर पाइप लाइन बिछाने का भी शिलान्यास किया गया है।
इन दोनों कार्यों के शिलान्यास से बीसलपुर पृथ्वीराज नगर पेयजल परियोजना को गति मिल सकेगी। परियोजनाओं का शिलान्यास उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने किया।
हर घर नल से जल योजना को मिला बल
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की हर घर नल से जल योजना अब राजस्थान में गति पकड़ने लगी है। उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री कर्नल राज्यवर्धन ने झोटवाड़ा में 1 करोड़ 32 लाख लीटर क्षमता के 10 उच्च जलाशयों के निर्माण कार्य का शनिवार को शिलान्यास किया है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी योजना में कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा कि अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों से किए गए वादे को पूरा करने और झोटवाड़ा की जनता को पानी की समस्या से छुटकारा दिलाने की कवायद शुरू की जा रही है।
जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी और मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने बीसलपुर पृथ्वीराज नगर पेयजल परियोजना के तहत खुशी पिंकसिटी बिंदायका, हरनाथपुरा, गोविंदपुरा, शेखावटी नगर, कनक वृंदावन, किशोरपुरा चारण, सिरसी, सिनवर गौशाला, आम्रपाली नगर और बासड़ी स्कूल में पानी की टंकियों और 7 राइजिंग पाइपलाइनों के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया है।
तीन लाख से ज्यादा लोगों को मिलेगा फायदा
जल जीवन मिशन योजना में इन कार्यों को पूरा करने से जयपुर ग्रामीण के पेयजल संकटग्रस्त गांवों के तीन लाख से ज्यादा रहवासियों को पानी की समस्या से छुटकारा और हर घर जल से शुद्ध जल मिलेगा।
कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने पिछले दिनों भी झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में 3 राइजिंग पाइपलाइन का शिलान्यास किया था। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस योजना से ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की स्थिति तेजी से बदल रही है। हर ग्रामीण के घर तक नल के माध्यम से पीने का शुद्ध पानी उपलब्ध हो रहा है।
पीएम की गारंटी में ‘हर घर नल से स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति’ से ‘स्वच्छ जल से स्वस्थ जीवन’ के मंत्र को पूरा किया जा रहा है। जलदाय मंत्री कन्हैयालाल ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान के ग्रामीण इलाकों की पेयजल समस्या को दूर करने के लिए सभी योजनाओं को त्वरित पूरा किया जाएगा।