Vi plans to launch 5G services: देश में इस समय टेलिकॉम सेक्टर में जियो (Jio) और एयरटेल (Airtel) राज कर रही है। इन दोनों टेलिकॉम कंपनियों (Telecom Company) का यूजर्स (Users) बेस करोड़ों में है। ऐसे में अब इन कंपनियों को टक्कर देने के लिए जल्द ही वोडाफोन आइडिया यानी Vi 5G सर्विस को लॉन्च करने जा रही है।
बता दें कि जियो के यूजर बेस 44 करोड़ जबकि एयरटेल के 37 करोड़ के क़रीब है। इन दोनो ही टेलिकॉम कंपनियों ने करीब एक साल पहले ही 5G सर्विस को रोलआउट कर दिया था, लेकिन दोनों ही टेलिकॉम कंपनियों की ओर से 5G रिचार्ज प्लान को रोलआउट नहीं किया गया है।
इन दो टेलिकॉम कंपनियों के बाद अब जल्द ही देश में तीसरी टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया यानी Vi ने भी 5G सर्विस लॉन्च करने की घोषणा कर दी है । इस कंपनी के यूजर्स की संख्या भी करोड़ों में है। वही बीते कुछ माह में Vi के यूजर्स की संख्या में भी गिरावट दर्ज की गई है।
पूरी तरह बंद होगी 3G सर्विस
कंपनी के चीफ एग्जीक्यूटिव अक्षय मूंद्रा ने जानकारी देते हुए बताया है कि वित्त वर्ष 2024-25 तक कंपनी पूरी तरह से अपनी 3G सेवा को बंद कर देगी। कंपनी 2100MHz स्पेक्ट्रम को 4G सर्विस के लिए इस्तेमाल करना चाहती है, जिसकी वजह से वोडाफोन-आइडिया यूजर्स को बेहतर नेटवर्क कनेक्टिविटी मिलने की उम्मीद है।
जानें कब मिलेगी VI ग्राहकों को 5G की सर्विस
Vi launch Date 5G Services- दरअसल कंपनी के चीफ ने यह साफ कर दिया की VI के यूजर्स को साल 2024 के अंत तक 5G सर्विस का लाभ उठा सकेंगे। दूरसंचार विभाग (DoT) ने टेलीकॉम कंपनियों को मार्च 2024 तक पहले 5G सर्विस रोल आउट करने की डेडलाइन दी थी, लेकिन वित्तीय समस्याओं के कारण वोडाफोन-आइडिया ने अपनी 5G सर्विस रोल आउट नहीं की है। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, Vi अगले 6 से 7 महीनों में अपनी 5G सर्विस को लॉन्च कर सकता है।
बता दें कि भारत के लगभग 17 राज्यों में 5जी का स्पेक्ट्रम आवंटन हासील कर लिया है। केरल, कोलकाता, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, बिहार, दिल्ली, गुजगुरात, हरियाणा, कर्नाटक, महाराष्ट्र, मुंबई, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश (पूर्व), उत्तर प्रदेश (पश्चिम), पश्चिम बंगाल शामिल हैं। आपको बता दें कि मुम्बई औऱ पूणे में कुछ यूजर्स पहले से ही वीआई का 5जी नेटवर्क का इस्तेमाल कर रहे है।
देखें VI का रिचार्ज प्लान (Plan)
आपको बता दें कि Jio और Airtel से पीछे रहने और घाटे में चलने के बावजूद Vi अपने ग्राहकों को कम बजट मे एक बेहतर ऑफर दे रहा है। दरअसल कंपनी ने हाल ही में दो नए बेहतर ऑफर प्लान निकाले है। साथ आपको अमेजन प्राइम वीडियो और डिजनी + हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है। आपको बता दे कि देश में इस समय Vi के तकरीबन 228 मिलियन यूजर्स है।