Jio 749 plan details in hindi : यदि आप अपने जियो प्रीपेड सिम के लिये किफायती रिचार्ज प्लान्स (Jio Prepaid Plan) खोज रहे है तो आप बिलकुल सही खबर पर आये है। वैसे तो जियो के पास एक से बढ़कर एक बेहतरीन प्लान है, लेकिन आज हम आपको जिस प्लान के बारे में बताने जा रहे है वो 749 रुपये वाला वैल्यू फॉर मनी प्लान है जो की 90 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। यानी जियो के इस प्लान का एक दिन का ख़र्चा मात्र 8 रुपये आता है।
जिओ प्लान 749 डिटेल्स (Jio 749 Rupees Plan)
Jio ऑफर के तहत लंबी वैलिडिटी के सस्ते प्लान की गिनती में 749 रुपये का प्लान है। इस प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी 90 दिनों की है। इसमें जियो ग्राहकों को प्रति दिन 100 एसएमएस के साथ 2GB रोजाना का डेटा मिलेगा। अनलिमिटेड कॉल का फायदा मिलेगा।
Details
Pack validity | 90 days |
Total data | 200 GB |
Data at high speed* | 2 GB/day +20GB |
Voice | Unlimited |
SMS | 100 SMS/day |
ये हैं फायदे
ग्राहकों को इस प्लान के साथ JioTV, JioCinema, JioSecurity, JioCloud और अन्य ऐप्स का SUBSCRIPTIONS मिलेगा।
*Post which unlimited @ 64 Kbps
*Unlimited 5G data for eligible subscribers
*JioCinema premium is not included in complementary JioCinema subscription