Pradhan Mantri Matsya Sampada Yojana: ग्रामीण क्षेत्रों में मछली पालन (Fish Farming) का व्यवसाय किसानों के लिए बेहतरीन आमदनी का स्रोत बनकर सामने आ रहा है। वर्तमान में ग्रामीण क्षेत्रों के किसान बड़ी संख्या में खेती के साथ-साथ इस व्यवसाय को अपना रहे हैं और अच्छा खासा मुनाफा कमा रहे हैं। केंद्र और राज्य सरकारें भी अपने अपने स्तर पर अनेक सरकारी योजनाओं के जरिये किसानों को मछली पालन की शुरुआत करने के लिए सब्सिडी (subsidy) के आर्थिक मदद भी प्रदान करती है।
पीएम मत्स्य संपदा योजना 2022-23
केंद्र की मोदी सरकार द्वारा किसानों की आय बढ़ाने के लिए सितंबर 2020 “पीएम मत्स्य संपदा योजना” (PMMSY) की शुरुआत की गई थी। जोकि मछली पालन के क्षेत्र में अब तक की चलाई जाने वाली योजनाओं में सबसे बड़ी योजना है। इस स्कीम के तहत किसानों को मछली पालन के लिए ऋण और नि:शुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है।
यदि आप भी केंद्र सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना (PMMSY) का लाभ उठाना चाहते है और इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए ऋण लेना चाहते है, तो इसके लिए आपको सबसे पहले अपने क्षेत्र के मत्स्य पालन विभाग (Department of Fisheries) में संपर्क करना होगा।
पीएम मत्स्य संपदा योजना पर कितनी सब्सिडी मिलती है?
इस योजना के तहत अनुसूचित जाति और महिलाओं को 60 प्रतिशत तक सब्सिडी, वहीं, अन्य सभी को 40% तक की सब्सिडी या 2 लाख तक की छूट दी जा रही है। साथ किसानों व मछुआरों के लिए लोन लेने की भी सुविधा दी गई है।
कहां करें आवेदन
केंद्र सरकार की तरफ से इस योजना को राज्य सरकार के माध्यम से निर्देशित किया जा रहा है। कोई भी इच्छुक व्यक्ति अपने राज्य के मत्स्य पालन विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकता है।
प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदन फॉर्म अप्लाई करने का तरीका बेहद सरल है। अगर आप भी इस योजना के लिए आवेदन के इन्छुक है तो अधिकारिक वेबसाइट https://dof.gov.in/pmmsy पर विजिट कर आवेदन कर सकते हैं।
PM Matsya Sampada Yojana के लिए ऐसे करें आवेदन
- अधिकारिक वेबसाइट https://pmmsy.dof.gov.in/ पर आवेदन कर सकते हैं।
- ऋण सुविधा का लाभ उठाने के लिए नजदीकी सहकारी बैंक में फॉर्म भरें, जिसके बाद नाबार्ड सब्सिडी योजना के तहत ऋण स्वीकृत किया जाएगा।
- इस योजना के तहत राजस्थान में रहने वाले किसानों को शून्य ब्याज पर ऋण दिया जा रहा है, जिससे किसानों, पशुपालकों और मछली पालकों की जरूरतों को पूरा किया जा सके।
बिना गारंटी लें 1.60 लाख का लोन
पीएम मत्स्य संपदा योजना के तहत मछली पालक क्रेडिट कार्ड बनवा कर आप इससे 1 लाख 60 हजार का बिना गारंटी के लोन भी ले सकते हैं. साथ ही इस मछली पालक क्रेडिट कार्ड पर अधिकतम 3 लाख रुपए तक ऋण भी लिया जा सकता है।
Web Title: PM Matsya Sampada Yojana (PMMSY): Bumper subsidy on fish farming, let’s know how to take advantage of the scheme