Farmer Pond Yojana: के तहत सरकार किसानो के खेत की सिचाई के लिए सुविधा प्रदान कर रही हैं इस योजना के द्वारा किसान अपने खेत में एक तालाब बनाकर वर्षा का पानी स्टोर कर सकता हैं। और अपने खेतो की सिचाई के लिए उसका उपयोग कर सकता है और साल भर वर्षा के पानी से खेत की सिंचाई कर सकता हैं।
राज्य सरकार किसान को खेत में तालाब (pond) बनाने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान कर रहीं हैं। किसानो को 1.35 लाख की सब्सिडी प्रदान कर रहीं हैं सभी किसान इसका लाभ प्राप्त कर सके आवेदन करके।
लघु एव सीमांत किसानों को 70 प्रतिशत का लाभ मिलेगा। पीएम कृषि सिंचाई योजना के तहत कच्चा व पलास्टिक लाइनिंग फार्मर पॉन्ड भी बना सकते हैं।
यह भी पढ़ें :PM Suryaghar Yojana: आम आदमी के लिए मुफ्त बिजली योजना , 60 % सब्सिडी पर लें सोलर पैनल
Farmer Pond Yojana: आवेदन करने के लिए जरुरी दस्तावेज़ ?
1.नई जमाबंदी पटवारी द्वारा जारी की हुई।
2.जन आधार कार्ड।
3.बैंक पासबुक (passbook) .
4.लघु एव सीमांत प्रमाण पत्र।
5.नवीनतम नक्शा ट्रेश पटवारी द्वारा प्रमाणित।
Farmer Pond Yojana: का किसे मिलेगा कितना लाभ ?
Farmer Pond Yojana:के लिए 0.3 हेक्टेयर भूमि का होना जरुरी हैं और न्यूनतम 0.5 हेक्टेयर हों। यह आम रस्ते व सड़क ,आबादी से 50 फिट दूर होना चाहिए। अनुसूचित जाती, अनुसूचित जनजाति ,लघु किसान व सीमांत किसानों आदि मिलेगा लाभ इनके लिए अलग -अलग सब्सिड़ी का आवेदन किया गया हैं। खेत की क्षमता 400 घन मीटर हों। अनुदान की राशि किसानों के सीधे अकाउंट में ही आएगी। Farmer Pond Yojana:का लाभ किसी भी ट्रस्ट ,स्कूल ,मंदिर ,धार्मिक संस्थान ,सोसाइटी ,कॉलेज आदि को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
यह भी पढ़े :Kota Mandi 2 March : गेहूं चने में आई तेजी, सोयाबीन सरसों धान बिका मंदा
जाने Farmer Pond Yojana में कितनी मिलेगी किसानो को सब्सिडी (subsidy ) ?
अनुसूचित जाती व अनुसूचित जनजाति ,सीमांत किसान को 70 प्रतिशत (%) अनुदान मिलेगा यानि 73500 रुपए का अधिकतम लाभ मिलेगा पलास्टिक लाइनिंग फार्म पॉन्ड पर 90 प्रतिशत सब्सिडी यानि अधिकतम 1 लाख 35 हजार तक मिल सकते हैं।
कच्चे फार्म पॉन्ड पर समान्य किसानों को 60 प्रतिशत यानि अदिक्तम 63 हजार रुपए सब्सिडी (subsidy ) मिलेगी।
पलास्टिक लाइनिंग फार्म पॉन्ड पर लागत की पर इकाई 80 प्रतिशत यानि 1 लाख 20 हजार कम अनुदान मिलेगा। 400 घन मीटर खेत में तालाब को ही सब्सिडी(subsidy ) मिलेंगी।
यह भी पढ़ें :Jaipur News: भजनलाल सरकार ने किया बरसों का इंतजार खत्म, जयपुर के 3 लाख लोगों को मिलेगा लाभ
आओ जाने Farmer Pond Yojana: कैसे करे आवेदन ?
Farmer Pond Yojana:के तहत किसान अपने आप भी अप्लाई कर सकते हैं। राज किसान साथी पोर्टल की वेबसाइट rajkisan.rajasthan.gov.in पर लॉगिन करके या ई मित्र की सहायता से आधार कार्ड नंबर से अप्लाई कर सकते है फार्मर पोंड योजना राजस्थान में जोर शोर से अभी चल रही हैं।
आवेदन करने के बाद कृषि विभाग खेत में पॉन्ड बनाने की प्रसासनिक मंजूरी प्रदान करेगा। और किसान खेत में तालाब (Farmer Pond Yojana)की जानकारी अपने नज़दीक जिलें के कृषि विभाग से ले सकते हैं
यह भी पढ़ें :Post Office की शानदार स्कीम, छोटे से निवेश पर मिलेगा छप्परफाड़ रिटर्न, जानें स्कीम के बारे में…