Tata Altroz Price: टाटाअल्टोज़ एक 5 सीटर Hetchback कार है। यदि हम इस कार की Ex-showroom कीमत की बात करें तो इसका मूल्य 6.34 लाख रुपए से लेकर 10.25 लाख रुपए तक है। परन्तु आपको इतना खर्च करने की जरूरत नहीं है क्योंकि ये कार केवल 4 लाख रुपए में मिल रही है।
Tata Altroz Details
अगर आप एक छोटी कार खरीदने की सोच रहे हैं तो Tata Altroz आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकती है। यह एक 5 सीटर कार है। इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 6.34 लाख रुपये से शुरू होकर 9.99 लाख रुपए तक है। अगर आपका बजट लिमिटेड होने की वजह आप कार नहीं खरीद पा रहे हैं, तो अब आपको फ़िक्र करने की जरूरत नहीं। क्योंकि अब आप सिर्फ 4 लाख रुपए में भी इस कार को खरीद सकते हैं। यह तो साफ है कि इतनी कीमत में नई अल्ट्रोज नहीं मिलेगी, इसलिए पुरानी अल्ट्रोज के कुछ शानदार ऑफर्स हम आपके लिए लाए हैं।
अलग-अलग साइट्स पर मिल रहे ऑफर्स की जानकारी निचे दी गई है जो इस प्रकार है।
Tata Altroz OLX Offer
ओएलएक्स पर हर समय ऑफर्स मिलते है। ये साइट Aultoz पर बढ़िया डील दे रही है। ऑफर के बार ऑलटोज़ का 2021 मॉडल केवल 5.61 लाख रुपए में मिल रहा है। फिलहाल इस कार द्वारा 57,000 किलोमीटर की दूरी तय की जा चुकी है। यह कार हरियाणा के गुरुग्राम सर्किल में मौजूद है और इसका रजिस्ट्रेशन भी हरियाणा में हुआ है। आप इस कार को हरयाणा के गुरुग्राम से खरीद सकते हैं।
Tata Altroz Carwale Offer:
टाटा अल्ट्रोज का एक शानदार ऑफर कारवाले पर मिल रहा है। जहां आप ऑलटोज़ के 2020 मॉडल को सिर्फ 5.75 लाख रुपए में खरीद सकते हैं। यह कार पेट्रोल में मिल रही है इसमें आपको मैनुअल गियरबॉक्स वेरिएंट मिल रहा है। यह कार दिल्ली सर्किल में मौजूद है। इसका रजिस्ट्रेशन भी दिल्ली में हुआ है। अल्ट्रोज का यह मॉडल 55,000 किलोमीटर चल चुका है।
Tata Altroz Droom Offer:
अगला शानदार ऑफर ड्रूम साइट पर मिल रहा है। जहां से आप 2021 मॉडल की अल्ट्रोज सिर्फ 5.45 लाख रुपए में खरीद सकते हैं। यह कार अभी तक सिर्फ 38,000 किलोमीटर चली है। इसके अलावा आपको इस कार में मैनुअल ट्रांसमिशन भी देखने मिल रहा है। यह कार दिल्ली सर्किल में मौजूद है। यदि आप इसे खीदना चाहते है तो इसे वहां से खरीद सकते हैं। हालांकि इसका रजिस्ट्रेशन गुरुग्राम, हरियाणा में हुआ है।
(नोट: गाड़ी के मालिक से मिले बिना और कार के दस्तावेज वेरिफाई किए बिना पैसों का लेन-देन करने से बचे। इस लेख में केवल आपको जानकारी दी गई है। ऐसे में दस्तावेजों की जांच आप स्वंय करें। ऊपर दी गई जानकारी कारवाले, ओएलएक्स, ड्रूम और क्विकर की साइट पर दी गई जानकारी पर आधारित है। )