Mini Tractor Subsidy Yojana:के द्वारा सरकार किसानों को मिनी ट्रेक्टर खरीदने पर 50 प्रतिशत की सब्सिडी(subsidy ) प्रदान कर रही हैं। यह योजना मुख्य रूप से महाराष्ट्र राज्य के पिछड़े वर्ग के किसानो के लिए लायी गयी है. इसके तहत वहां के किसान जिनके पास खुद का ट्रेक्टर नहीं है वो भी इस सब्सिडी स्कीम का लाभ लेकर मिनी ट्रेक्टर के मालिक बन सकते हैं और खेती में और अधिक लाभ कमा सकते हैं.
इस योजना से माध्यम किसान एव सिमित किसानों को ज्यादा मुनाफा मिलेगा। किसान अब सिर्फ 35 हजार रुपए में मिनी ट्रेक्टर एव सहायक उपकरण खरीद सकते हैं। इसके अलावा बाकि की रकम सरकार देगी। किसान को सिर्फ 35 हजार रूपए देकर अपना ट्रेक्टर और उसके उपकरण अपने घर ले आने है।
Mini Tractor Subsidy Yojana: यह योजन होली 2024 तक किसानों को बहुत बड़ा मुनाफा प्रदान करेंगी। किसान अपनी फसल को अब बिना परेशानी से बुआई कर सकेंगे और बाजार लें जाकर बेच सकेंगे। यानि की छोटे किसानो को भी अपनी फसल की बुआई के लिए बड़े किसानो का ट्रेक्टर इस्तेमाल करने के लिए इन्तजार नहीं करना पड़ेगा। इससे समय पर फसलों की बुआई हो सकेगी। यह योजना किसानों के लिये बड़ी कारगर सिद्ध होंगी।
यह भी पढ़े :Mukhyamantri Mahila Samman Yojana : इस राज्य की सरकार महिलाओं को देंगी 2000 करोड़ रुपए !
Mini Tractor Subsidy Yojana :से किसे मिलेगा लाभ ?
यह योजना महाराष्ट्र के समाज कल्याण विभाग द्वारा चलाई गई हैं इसकी वेबसाइट https://mini.mahasamajkalyan.in/ पर जाकर किसान और ज्यादा जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। और अधिक जानकारी के लिए किसान भाई इस वेबसाइट पर दिए गए फ़ोन नंबरो पर फ़ोन करके भी पूछ सकते हैं।
इस योजना से ज्यादा लाभ अनुसूचित जाती व अनुसूचित जनजाति को ज्यादा फायदा मिलेगा। किसानों को अब अपनी फसल की बुआई से कर्ज नहीं उठाना पड़ेगा।
Mini Tractor Subsidy Yojana: इस योजना से किसानों को सिर्फ 35 हजार रुपए ही देने होंगे मात्र 10 प्रतिशत। 3 लाख 15 हजार रुपए का सरकार सहयोग देगी। और अधिक जानकारी लेने के लिये आप निचे दिये गए लिंक पर कलिक https://sjsa.maharashtra.gov.in/mr करें।
Mini Tractor Subsidy Yojana: इस योजना का लाभ महाराष्ट्र किसानों को ही होगा। महाराष्ट्र राज्य का अधिकांश भाग सूखा प्रभावित है। इसलिए वह के किसानो को आर्थिक सहयोग देने के लिए सरकार द्वारा यह योजना चलाई गयी है ताकि किसान वर्ग को भी गरीबी रेखा से ऊपर लाया जा सके और वो भी अच्छा जीवन यापन कर सकें।
सरकार द्वारा किसानों को 90 प्रतिशत सब्सिडी (subsidy ) प्रदान की जा रही हैं।
यह भी पढ़े :E-KISAN UPAJ NIDHI :किसान फसल के भण्डारण पर कैसे ले सस्ता 7 प्रतिशत ब्याज दर पर लोन ?
Mini Tractor Subsidy Yojana : से मिलेंगे किसानों को क्या -क्या उपकरण ?
इस योजना के द्वारा किसानों को मिनी ट्रेक्टर के साथ कुछ उपकरण भी प्रदान किये जाएगें। ये कृषि उपकरण फसलों की कटाई और बुआई – जुताई के लिए उपयोग में ले सकेंगे। मुख्यतः जो उपकरण देने की बात चल रही है उनमे से कुछ निचे दिए गए हैं। जैसे कि –
1.रोटावेटर
2.कल्टीवेटर
3.ट्रेलर।
- आदि उपकरण प्रदान किये जाएगें। किसानों को इसके लिये लाइसेंस की भी आवश्कता होगी उसकी फोटो(photo ) कॉपी आयुक्त समाज कल्याण विभाग के सहायक कार्यालय में देनी होगी।
Mini Tractor Subsidy Yojana के लिए आवेदन कैसे करें ?
- इस योजना में आवेदन करने के लिये किसानों को ऑनलइन आवेदन करना होगा आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर। अप्लाई करने वाला किसान महाराष्ट्र का निवासी हो। किसान 80 प्रतिशत अनुसूचित जाती के सव्य सेवक सग का सदस्य होना चाहिए।
- आधारकार्ड ,वोटरकार्ड ,बैंक पासबुक,जाती प्रमाणपत्र,समूह के सदस्यों का प्रमाण पत्र ,फ़ोटो। इस योजना में लक्ष्य से अधिक आवेदक मिलने पर लॉटरी के माध्यम से चयन होगा।