Airtel 1 महीने का सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान: क्या आपके मोबाइल में एयरटेल का सिम है और आपका रिचार्ज प्लान खत्म होने वाला है और आप एक महीने के लिए सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान खोज रहे है। तो जानकारी के लिये हम आपको बता दे की वर्तमान में एयरटेल का सबसे सस्ता मंथली प्लान 155 रुपये से शुरू होता है। कंपनी का पहले मिनिमम प्लान 99 रुपये था जिसे कुछ महीने पहले ही कंपनी ने महंगा कर दिया है। 155 रुपये के प्लान के अलावा भी कंपनी के और भी प्लान है जिन्हें आप अपनी ज़रूरत के हिसाब से ले सकते है। आइये जाने एयरटेल के 1 महीने के सभी रिचार्ज प्लान और बेनिफिट…
देखें एयरटेल का 1 महीने का रिचार्ज प्लान कितने का है?
1-Airtel Rupees 155 Monthly Plan
एयरटेल 155 रुपये के प्लान में ग्राहकों को 28 दिनों की वैलिडिटी दे रहा है। साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग, 300 मैसेज और 1GB इंटरनेट डेटा दे रहा है। अब ये प्लान एयरटेल का एंट्री लेवल प्लान है। यानी, अब ग्राहकों को कम से कम 155 रुपये का रिचार्ज कराना ही होगा। इसके अलावा Airtel के 155 रुपये वाले प्लान में Wynk Music और हेलोट्यून्स का फायदा भी मिलता है।
2-Airtel Plan of Rs 179
एयरटेल (Airtel) के सस्ते प्लान की गिनती में 179 रुपये का प्लान भी आता है। अगर इस प्लान की फायदों की बात करें तो इसमें ग्राहकों को अनलिमिटेड टॉकटाइम मिलता है और 2 GB डेटा मिलता है। 3300 SMS सर्विस मुफ्त मिलती है। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है।
3-Airtel Plan of Rs 199
एयरटेल (Airtel) के 200 रुपये से कम वाले प्लान की गिनती में 199 रुपये का प्लान भी आता है। अगर 199 रुपये के प्लान की फायदों की बात करें तो इसमें ग्राहकों को अनलिमिटेड टॉकटाइम मिलता है और 3GB डेटा मिलता है। 300 SMS सर्विस मुफ्त मिलती है। इस प्लान की वैलिडिटी 30 दिनों की है। ये प्लान उन ग्राहकों को लिए सही है जिन्हें पूरे एक महीने की वैलिडिटी चाहिए होती है।