BSNL Cheapest Annual Recharge Plan 2023 : क्या आप भी BSNL के ग्राहक हैं और अपने लिए 1 साल के लिए रिचार्ज प्लान तलाश रहे हैं तो आप सही पोस्ट पे आये है। सरकारी टेलीकॉम ”कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड” के कई वैल्यू फॉर मनी सालाना प्लान हैं। इनमें सबसे अच्छा सालाना प्लान 1,515 रुपये का है। BSNL के इस प्लान की सबसे बड़ी खासियत इसकी कीमत है, क्योंकि इस प्लान का हर महीने का खर्च सर्फ 126 रुपये आता है।
क्या है BSNL का 1515 रुपये का रिचार्ज प्लान
BSNL के 1515 रुपये वाले प्लान की वैलिडटी 12 महीने की है। यानी, एक बार रिचार्ज करने पर पूरे साल की छुट्टी हो जाएगी। अब आपको हर महीने रिचार्ज नही करना पड़ेगा। इस प्लान में ग्राहकों को रोजाना 2GB डेटा मिलता है। यानी, पूरे साल ग्राहकों को लगभग 720GB इंटरनेट डेटा मिलेगा। BSNL के इस प्लान की खासियत इसका डेटा और लंबी वैलिडिटी है।
BSNL के ₹1515 प्लान में मिलते हैं ये फायदे
ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग मिलती है। साथ ही रोजाना 100 SMS मुफ्त मिलते हैं। BSNL के हाई इंटरनेट स्पीड डेटा खत्म होने के बाद भी 40Kbps की स्पीड मिलेगी। ये BSNL के सालाना सबसे सस्ते प्लान की लिस्ट में शामिल है। लेकिन इसमें OTT का सब्सक्रिप्शन नहीं मिलता है।
BSNL के इस प्लान का मथली खर्चा
BSNL के इस प्लान का मंथली खर्च मात्र 126 रुपये है। 1515 रुपये के खर्च में ग्राहकों को 12 महीने अनलिमिटेड कॉल, मुफ्त SMS और 720GB इंटरनेट डेटा मिलेगा। ये BSNL ग्राहकों के लिए वैल्यू फॉर मनी प्लान है।