YouTube से विडियो डाउनलोड कैसे करें: यूट्यूब वीडियो स्ट्रीमिंग का सबसे बड़ा माध्यम है, इसका उपयोग सभी लोग करते है। ज्यादातर लोग इस पर विडियो देखना पसंद करते है साथ ही कोई सोंग भी सुनते है ऐसे में हमें कोई विडियो गैलरी में डाउनलोड करना होता है तो यूट्यूब पर इसका कोई ऑप्शन नहीं मिलता है ऐसे में सभी के मन में यही सवाल आता है कि YouTube से विडियो डाउनलोड कैसे करें?
तो इसके लिए हम आपको बहुत ही आसान तरीका बताने वाले है जिससे आप आसानी से youtube से विडियो अपनी गैलरी में डाउनलोड कर सकते है, और साथ ही आप विडियो को ऑडियो में कन्वर्ट करके भी डाउनलोड कर सकते है ।
यूट्यूब से ऑडियो और विडियो कैसे डाउनलोड करें?
Step. 1 पहले तो आपको अपने फोन के किसी भी ब्राउज़र पर जाना है और वहां पर सर्च बार में Vidmate App Download करना है, अब आप सोच रहें होंगे की प्ले स्टोर से क्यों नही डाउनलोड कर सकते है, तो ऐसा नहीं हो सकता क्योंकि यह एप्प गूगल प्ले स्टोर पर नहीं है क्योंकि यह गूगल पॉलिसी के खिलाफ है ।
Step. 2 एप्प डाउनलोड करने के बाद पहले आपको क्रोम ब्राउज़र से एप्प को इंस्टाल करना है और कुछ परमीशन को Allow करना है जिससे की वह सही से काम करने लगेगा ।
Step. 3 अब आपको youtube ओपन करना है और वहां से कोई भी विडियो सोंग को चला ले और शेयर के आप्शन पर जाएँ ।
Step. 4 शेयर के आप्शन पर जाने के बाद बहुत सी केटेगरी मिलेगी और साथ में ही vidmate का भी आप्शन होगा आपको उस पर क्लिक कर देना है, जिससे की आगे पेज पर बहुत सी केटेगरी मिलेगी ।
Step. 5 जिसमें आप विडियो को ऑडियो यानि MP3 में भी डाउनलोड कर सकते है और विडियो के लिए 144p से लेकर 4k क्वालिटी तक डाउनलोड करने का आप्शन मिल जाता है ।
Also Read : खुशखबरी: WhatsApp ने वीडियो कॉल के लिए पिक्चर-इन-पिक्चर मोड किया रिलीज