नई दिल्ली : देश के करोड़ों किसानों का पीएम किसान सम्मान निधि की 13वीं किस्त का इंतजार लंबा होता जा रहा है, ऐसे में किसानों के लिए एक बड़ी खुशखबरी निकल कर सामने आ रही है। जी हाँ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ केंद्र की मोदी सरकार देश के करोड़ों किसानों को पीएम किसान योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) की 13वीं किस्त देने की तैयारियों में लगी हुई है।
सूत्रों के मुताबिक़ 13वीं किस्त जारी करने की सभी औपचारिकताएं इसी महीने में जल्द पूरी कर ली जाएगी। खबरों की माने तो प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा होली से पहले पीएम किसान योजना की अगली किस्त के 2000 रुपये की राशि किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर कर दिये जाएँगे। हालाँकि इस बारे में अभी तक कृषि मंत्रालय ने आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।
Scheme | PM Kisan Samman Nidhi Yojana |
Under | Central Government of India |
Installment | 13th Installment |
Release Date | PM Kisan 13th Instalment Date February 2023 |
Official Portal | pmkisan.gov.in |
Introduced by | PM Narendra Modi |
Check online | PM Kisan 13 Installment Payment Status |
2 करोड़ को नहीं मिली थी 12वीं किस्त
आपकी जानकारी के लिये बता दें कि क़रीब 2 करोड़ किसान पीएम किसान सम्मान निधि की 12वीं किस्त का लाभ पाने से वंचित रह गये थे। जिसका मुख्य कारण किसानों के रिकॉर्ड में पाई गई अनेक गड़बड़ियां थीं। जिनमे बहुत से ऐसे किसान शामिल थे जिन्होंने अपना PM KIsan KYC करवा रखा था । लाखों किसान ऐसे भी थे, जो गलत दस्तावेजों के सहारे पीएम किसान स्कीम का लाभ उठा रहे थे। बहुत से किसान ऐसे थे, जिन्होंने भू-लेखों (कृषि भूमि) का सत्यापन नहीं कराया था।
इन सभी लोगों को पीएम किसान की 12वीं किस्त नहीं जारी की गई थी। इस बार भी सरकार इस बात को सुनिश्चित करने में लगी हुई है कि पीएम किसान योजना का लाभ केवल पात्र किसानों को मिले। जिसके चलते पीएम किसान की किस्त जारी होने में समय लग रहा है।
पीएम किसान योजना राशि में बढ़ोतरी होगी या नहीं
पीएम किसान योजना के लाभार्थी किसानों को सालाना दो-दो हज़ार रुपये की 3 किस्तों में कुल 6000 रुपये दिये जा रहे। ये राशि सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में ट्रांसफर की जाती है। लंबे समय से पीएम किसान योजना की राशि में बढ़ोतरी की माँग कि जा रही है। जिस पर सरकार ने मंगलवार को संसद में इस पर स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) के तहत राशि बढ़ाने का फिलहाल कोई प्रस्ताव नहीं है।
11.5 करोड़ किसानों के खाते में भेजे 2.24 लाख करोड़ रुपये
कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने लोकसभा में कहा कि रिकॉर्ड अनुसार, इस साल 30 जनवरी तक 11.5 करोड़ पात्र किसानों के खातों में क़रीब 2.24 लाख करोड़ रुपये से अधिक की सहायता पीएम किसान योजना के तहत दी जा चुकी है। ये राशि विभिन्न किस्तों के माध्यम से कृषि और संबद्ध गतिविधियों के साथ-साथ घरेलू जरूरतों को पूरा करने के लिए दी जाती है।
कब आएगा पीएम किसान की 13वीं किस्त का पैसा
देश के करोड़ों किसान पीएम किसान योजना की 13वीं किस्त के आने का इंतजार जनवरी से कर रहे हैं। पीएम किसान की पिछली किस्त 17 अक्टूबर को जारी की गई थी। इसको देखते हुए इस बात की पूरी उम्मीद है कि 13वीं किस्त जल्द ही जारी की जा सकती है। ये किस्त होली से पहले जारी किए जाने की संभावना है। हालांकि सरकार की ओर से इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
ये भी पढ़े : मोदी सरकार की बड़ी घोषणा! अब इन लोगों को आसानी से मिलेगा डिजिटल लोन