Vivo Diwali Sale 2023: यदि आप स्मार्टफोन (Smartphone) खरीदने की सोच रहे है और आपका बजट कम है तो ये खबर आपके लिए ही है, जी हाँ दिवाली फेस्टिवल सीजन (diwali festival season) के तहत सभी स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां एक से बढ़कर एक ऑफर्स दे रही है। हर तरफ दिवाली फेस्टिव सीजन सेल की धूम मची हुई है। जहां एक तरफ ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर फेस्टिवल सीजन सेल चल रही है। वहीं, दूसरी तरफ़ स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां भी इस सेल में पीछे नहीं हैं।
इस कड़ी में Vivo स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने भी दिवाली सेल आयोजित की है, जिसके तहत कई स्मार्टफोन्स को बंपर डिस्काउंट के साथ बेचा जा रहा है। आप वीवो X90 सीरीज, वीवो V29 सीरीज और वीवो Y सीरीज को 10,000 रुपये तक कैशबैक के साथ ख़रीद सकते है।
15 नवंबर तक Vivo Diwali Sale 2023 भारी डिस्काउंट
यह ऑफर 1 नवंबर से शुरू हो चुका है जो की 15 नवंबर तक लाइव रहेंगे। ये सभी स्मार्टफोन्स बेस्ट कैमरा टेक्नोलॉजी, स्लीक डिजाइन और स्मूद परफॉर्मेंस से लैस हैं। इन स्मार्टफोन को भारी डिस्काउंट के साथ आपके बजट में उपलब्ध कराया जा रहा है। इन स्मार्टफ़ोन को प्राइस कट के साथ सभी पार्टनर रिटेल स्टोर्स और मेनलाइन स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा।
Vivo X90 सीरीज और Vivo V29 सीरीज पर डिस्काउंट:
- Vivo X90 सीरीज को अगर आप खरीदते हैं तो 10,000 रुपये तक का कैशबैक दिया जाएगा। इसके साथ ही Vivo V29 सीरीज पर 4,000 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है। यह ऑफर ICICI, SBI, HSBC, Yes Bank, Bank of Baroda, IDFC First Bank और OneCard पर उपलब्ध है।
- कंपनी की लेटेस्ट X और V सीरीज को 101 रुपये की EMI देकर भी खरीदा जा सकता है।
- इसके अलावा आपको अपने पुराने Vivo Smartphone Exchange ऑफर्स के तहत 8000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी दिया जाएगा।
- V-Shield प्लान्स पर 40% तक का Discount दिया जाएगा।
Vivo Y सीरीज पर डिस्काउंट:
- Vivo Y200 5G पर 2500 रुपये तक का Discount, Vivo Y56 और Y27 पर 1,000 रुपये तक का Discount दिया जाएगा। यह ऑफर ICICI, SBI, Kotak Mahindra, OneCard, और AU Small Finance के साथ दिया जाएगा।
- इस सीरीज के स्मार्टफोन को आप मात्र 101 रुपये की शुरुआती कीमत (EMI) देकर खरीदा जा सकेगा।
- Y200 5G और Y56 के साथ V-Shield प्लान लेने पर 40 फीसद तक का डिस्काउंट दिया जाएगा।
ये भी पढ़े : Nokia फैंस के लिए खुशखबरी, HMD Global अपने ब्रांड नेम के साथ 2 धांसू स्मार्टफोन करेगी लॉन्च