यदि आप स्मार्टफ़ोन ख़रीदने जा रहे है तो जरा रुकिए क्योकि सैमसंग (Samsung) की ऑफिशियल वेबसाइट पर आपके लिए एक जबर्दस्त ऑफर है। जी हाँ इस ऑफर के तहत आप कंपनी के Samsung Galaxy A23 5G स्मार्टफोन को MRP से 9000 रुपये तक सस्ते में खरीद सकते हैं।
हम जिस की फ़ोन कि बात कर रहे है वो है Samsung Galaxy A23 5G जो की 8GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इस फोन की कीमत 30,990 रुपये है। जिसे सेल में आप इसे 6,991 रुपये की छूट के बाद 23,999 रुपये में ऑर्डर कर सकते हैं। फोन खरीदने के लिए अगर आप HDFC बैंक के Credit या Debit Card का इस्तेमाल करेंगे तो आपको 2000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा। इन दोनों ऑफर के साथ आपको करीब 9 हजार रुपये का डिस्काउंट मिल जाएगा । जबकि Axis Bank Credit Card पर 10% का कैशबैक दिया जा रहा ।
गैलेक्सी A23 5G के फीचर और स्पेसिफिकेशन
सैमसंग Galaxy A23 5G मोबाइल 16 जनवरी 2023 में लॉन्च हुआ था। यह फोन 120 Hz रिफ्रेश रेट 6.6 इंच डिस्प्ले के साथ आता है जिसका रिजॉल्यूशन 2408×1080 पिक्सल (FHD+) है।
सैमसंग Galaxy A23 5G फोन एंड्रॉ़यड पर ऑपरेट होता है और इसमें 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है। सैमसंग Galaxy A23 5G एक ड्यूल सिम मोबाइल सैमसंग Galaxy A23 5G का डायमेंशन 167.20 x 76.40 x 9.00mm (height x width x thickness) फोन को Black और White कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है।
डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए फोन में गोरिल्ला ग्लास 5 भी मौजूद है। सैमसंग के इस फोन में आपको शानदार कैमरा सेटअप भी मिलेगा। इसमें एलईडी फ्लैश के साथ क्वॉड कैमरा सेटअप मौजूद है। यहां आपको 50 मेगापिक्सल के मेन कैमरा के साथ एक 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस, एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो और एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। सेल्फी की बात करें तो इस फोन में आपको 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा।
फोन में ऑफर की जा रही बैटरी 5000mAh की है। यह बैटरी 25 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर वाले इस फोन में ऐंड्रॉयड 12 पर बेस्ड OneUI 4.1.1 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में WiFi 802.11 a/b/g/n/ac 2.4G+5GHz, VHT80, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, यूएसबी टाइप-C और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।