Telegram Paid Subscription: टेलीग्राम जल्द ही यूजर्स को अपने प्लेटफॉर्म पर अपने फीचर्स को एक्सेस करने के लिए पैसे चार्ज कर सकता है.
टेलीग्राम (Telegram) में आखिरकार एक नया सब्सक्रिप्शन प्लान (Subscription Plan) आ रहा है. मैसेजिंग ऐप के सीईओ पावेल डुरोव (Pavel Durov) ने पुष्टि की है कि टेलीग्राम प्रीमियम (Telegram Premium) जून में लॉन्च किया जा सकता है. सीईओ ने कहा कि टेलीग्राम को मुख्य रूप से यूजर्स के ज़रिये ही फंड किया जाता है, एडवरटाइजर द्वारा नहीं. इसलिए जून से यूजर्स को कुछ फीचर्स के लिए पैसे देने होंगे.
प्रीमियम सर्विस से करंट सर्विस यूजर्स पर नहीं पड़ेगा कोई फर्क
Pavel ने ब्लॉग पोस्ट में ये साफ किया है कि प्रीमियम सर्विस से करंट ऐप में मिल रही सर्विस पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा. यूजर्स को और बेहतर सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए प्रीमियम सर्विस पर स्विच करना होगा. टेलीग्राम के साथ-साथ व्हाट्सएप के और भी कई सारे कॉम्पिटिटर ऐप्स मौजूद हैं. जिनमें से एक Signal ऐप भी है जिसका यूजर बेस दिन-पर-दिन बढ़ रहा है. व्हाट्सएप की प्राइवेसी पॉलिसी की वजह से कई यूजर्स ने दूसरे मैसेजिंग ऐप्स पर स्विच किया है.
अगर टेलीग्राम प्रीमियम फीचर्स की बात करें तो इसमें यूजर्स को चैट लिमिट में छूट मिल सकती है. इसके अलावा ज्यादा बड़ी मीडिया फाइल को अपलोड करने का भी ऑप्शन मिलेगा.
बता दें टेलीग्राम सबसे अधिक डाउनलोड होने वाले टॉप 10 में से एक है और इसके 50 करोड़ से भी ज्यादा मंथली यूजर्स हैं. कंपनी के फाउंडर ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा कि पेड सर्विस लॉन्च होने का मतलब यह नहीं है कि फ्री यूजर्स को विज्ञापन दिखाए जाएंगे. टेलीग्राम मौजूदा सुविधाओं के लिए कोई शुल्क नहीं लेगा. इसमें केवल नई सुविधाओं पर शुल्क लगेगा.
टेलीग्राम का सीधा मुकाबला WhatsApp और Signal जैसे प्लेटफॉर्म्स से है. हाल ही में WhatsApp की प्राइवेसी अपडेट के विवाद के कारण टेलीग्राम और सिग्नल के यूजर्स में रिकॉर्ड वृद्धि हुई थी.
ये भी देखें : Paytm से मोबाइल रिचार्ज करना अब पड़ेगा महंगा, देना होगा इतना एक्स्ट्रा चार्ज