Sukanya Samriddhi Yojana 2023: अगर आपके घर में लक्ष्मी ( बेटी ) ने जन्म लिया है, तो उसके खुशहाल भविष्य के लिये केंद्र सरकार ने सुकन्या योजना बनाई है। जो बेटी के भविष्य में होने वाले खर्च जैसे – पढाई , उच्च शिक्षा व शादी आदि के काम आएगी। यह स्कीम केवल बेटियों के लिये ही बनाई गई है। यह बेटियों के लिये एक छोटी बचत योजना है ।
सरकार ने इस योजना को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत शुरू किया है। सुकन्या समृद्धि योजना में 0 से 10 वर्ष तक की बालिकाओ के नाम से उनके माता -पिता खाता खुलवा सकते है। जिसमें 250 रूपये से लेकर 1.5 लाख तक हो सकता है। यह केवल बालिकाओं के भविष्य मे होने वाले खर्च के लिये एक बचत है।
इस योजना को शुरू करने का उद्देश्य बेटियों को सुरक्षित भविष्य देना है। सुकन्या समृद्धि योजना ( SSY) का खाता परिवार का कोई भी सदस्य बेटी के नाम से खुलवा सकता है , जैसे -माता-पिता या अन्य कोई अभिभावक। इस योजना के तहत केवल बेटियों का ही खाता खोला जाता है। आप सुकन्या योजना का खाता आपने किसी नजदीकी पोस्ट ऑफिस या अधिकृत बैंक मे जाकर खुलवा सकते है।
2023 में किये गए बदलाव:-
- इस योजना मे सालाना न्यूनतम 250/ रूपये कि राशि जमा करवानी होती थी , लेकिन अब आप अगर किसी कारणवश न्यूनतम राशि जमा नही करवा पाते है तो आपको मिलने वाली मैच्योरिटी (Maturity) के ब्याज मे कोई बदलाव नही होगा। इसमें आपको डिफाल्टर घोषित नही माना जायेगा ।
- सुकन्या समृद्धि योजना मे केवल दो बेटियो का खाता खुलवा सकते है , हालाँकि तीसरी बेटी का प्रावधान भी था , लेकिन इसमें इनकम टेक्स के सेक्शन 80सी में लाभ का प्रावधान नही था , लेकिन अब नए बदलाव में तीसरी बेटी के खाते पर भी Income Tax के सेक्शन 80 सी में लाभ दिया गया है।
- पहले कोई लड़की 10 वर्ष पूर्ण होने पर खाते का संचालन कर सकती थी , लेकिन अब नए बदलाव मे कोई भी लड़की सुकन्या समृद्धि खाते का संचालन 18 वर्ष पूर्ण होने पर ही कर पायेगी।
- अब नए बदलाव के अनुसार न्यूनतम निवेश राशि 1000 और अधिकतम निवेश राशि 150000/- रुपये रखी गयी है।
- SSY स्कीम मे 15 वर्ष तक प्रीमियम राशि जमा करवानी होती है , जिसकी परिपक्वता 21 वर्ष मे पूर्ण होती है।
- लड़की की उम्र 18 वर्ष पूर्ण होने पर उसकी उच्च शिक्षा क लिये 50 प्रतिशत राशि निकलने का प्रावधान है।
- लड़की का खाता दूसरी जगह भी ट्रांसफर करवाने का भी प्रावधान है।
- यदि लड़की बालिग होने के बाद अपना खाता चलाना चाहती है तो उसका भी प्रावधान है।
खाता खुलवाने के आवश्यक दस्तावेज :-
यदि आप अपनी बिटिया के भविष्य के लिए Sukanya Samriddhi Yojana के तहत कुछ पैसे जमा करना चाहते है, तो आपको नीचे दिए निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी। आप इन डॉक्युमेंट्स को लेकर बैंक या पोस्ट ऑफिस जाकर खाता खुलवा सकते है।
- बालिका का जन्म प्रमाण पत्र होना आवश्यक है ।
- माता -पिता का आधार कार्ड , पेन कार्ड
- बालिका की अधिकतम उम्र 10 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।