Business Ideas : देश की अधिकतर जनसंख्या किसी न किसी बिजनेस में लगी हुई है चाहे बिज़नस छोटा हो या बड़ा कंपिटीशन हर जगह मिल ही जाएगा। ऐसे में हम कुछ इस तरह के बिजनेस आइडिया के बारे सोचते है जिसमे मुनाफा ज्यादा और लागत कम हो और कंपिटीशन भी ज्यादा न हो।
इस आर्टिकल में हम बात करेंगे इसी तरह के बिज़नस की जिसे शुरू करने में लागत तो बेहद कम है ही साथ में मुनाफा भी दोगुना है। हम बात कर रहे हैं मच्छरदानी के बिजनेस (Mosquito Net Business) की। यदि आप मौसम के अनुसार बिजनेस करते है, तो इस मौसम में आप जबरदस्त कमाई कर सकते है।
दरअसल गर्मी और बरसात के मौसम में बहुत ज्यादा मच्छर पैदा हो जाते हैं। जिससे बचने के लिये लगभग लोग मच्चर दानी का प्रयोग करते है। यदि आप भी इस बिजनेस को इन गर्मियों में शुरू करते है तो 7-8 महीने के भीतर ही काफी अच्छा प्रॉफिट कमा सकते हैं।
ऐसे शुरू करें मछरदानी का कारोबार
मच्छरदानी का बिजनेस शुरू करने के लिए पहले आपको ट्रेंडिंग मछरदानी का स्टॉक रखना होगा ताकि लोगो को पसंद आये।किसी दुकान में बैठकर शुरू करने की बजाये यदि आप बाइक से घूम-घूम कर कर सेल करते है तो मच्छरदानी बिकने के चांस ज्यादा होंगे।
यदि घूम-घूम कर बिजनेस करना आपको पसंद नही है तो कही भीड़-भाड़ वाली जगहों पर छोटी दुकान लगाकर भी सेल कर सकते हैं।
मच्छरदानी का बिज़नस शुरु करने के लिए आपको महज़ 10,000 रुपये का निवेश पर्याप्त हैं। आजकल नये नये डिजाईन की मच्छरदानी आने लगी हैं। ऐसे में आपको हर तरह की मछरदानी रखना जरूरी है तभी आपकी सेल होगी।
महीने में कर सकेंगे 40 से 50 हजार की कमाई
बाकी बिजनेस के मुकाबले इस बिजनेस में प्रॉफिट काफी अच्छा है क्योंकि इसमें नुकसान होने के चांस कम रहते है। इसके पीछे जो कारण है वो है मच्छरदानी का जल्दी खराब नहीं होना। इसे केवल आपको धुप और पानी से बचाना होगा। ऐसे में आप बच्चों से लेकर डबल बेड तक की मच्छरदानी की बेच सकते हैं।
एक खासियत यह भी है कि इसमें आप दोगुना मार्जिन में आराम से बेच सकते हैं। इस तरह इस व्यापार से आप कम लागत में अधिक मुनाफा कम सकते है । आप महीने भर में इस बिजनेस को शुरू करके आराम से 40-50 हजार रुपये की कमाई कर सकते है।
इसे भी पढ़े : शुरू करें 3 से 4 लाख रुपये में तगड़ी कमाई वाला ये बिजनेस, खूब है डिमांड