Sona-Chandi Aaj Ke Bhav: भारतीय सर्राफा बाजार में आज, हफ़्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार 11 दिसंबर 2023 को सुबह सोना और चांदी की कीमतों में जोरदार गिरावट देखने को मिली है। सोना 61 हजार जबकि चांदी 71 हजार के ऊपर कारोबार कर रही है। आइये जाने! सोना चांदी आज का भाव क्या कुछ है?
सोना चांदी के भाव में भारी गिरावट
इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक आज सोमवार 11 दिसंबर 2023 को 24 कैरेट शुद्ध सोने का भाव (Gold Price) 820 रुपए सस्ता होकर 61,595 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है । जबकि 23 कैरेट सोने के दाम 818 रुपए टूटकर 61,348 प्रति 10 ग्राम पर आ गये है ।
वहीं अगर 22 कैरेट जैवराती गोल्ड की बात करें तो 751 रुपए की गिरावट के साथ 56,421 प्रति 10 ग्राम पर पहुँच गये । इसी प्रकार 18 कैरेट सोने की कीमत में आज 615 रुपए टूटकर 46,196 रुपए प्रति 10 ग्राम और 14 कैरेट सोने का भाव 479 रुपए की गिरावट के साथ 36,033 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ चुके है ।
आज चांदी की क़ीमत (Silver Price) की बात करें तो चाँदी के दामों में भी भारी गिरावट आई है, IBJA के अनुसार आज 1 किलो चांदी का भाव 2023 रुपए की ज़बरदस्त गिरावट के साथ 71,688 रुपए पर आ गया है। इससे पहले शनिवार को 73,711 रुपए पर बंद हुआ था।
नोट- ऊपर दी गई सोने-चांदी की दरें सांकेतिक हैं और इसमें GST, TCS और अन्य चार्ज शामिल नहीं हैं।
MCX गोल्ड सिल्वर प्राइस (11 दिसंबर 2023)
MCX एक्सचेंज पर आज 5 फरवरी 2024 अनुबंध सोने का दाम 81 रुपये के उछाल के साथ 61800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला है। जो खबर लिखे जाने के दौरान -165 रुपये की गिरावट के साथ 61554 रुपये पर कारोबार करता नजर आया। आज के कारोबारी दिन के दौरान अभी तक सोने ने 61860 रुपये का हाई और 61496 रुपये का निचला स्तर छुआ। इससे पहले हफ़्ते के अंतिम कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को सोना 61719 रुपये पर बंद हुआ था।
वहीं अगर MCX एक्सचेंज पर चांदी भाव की बात करें तो आज सुबह चांदी (5 मार्च 2024 की डिलीवरी) 21 रुपये के उछाल के साथ 72539 रुपये प्रति किलोग्राम पर खुली है। जो खबर लिखे जाने के दौरान 108 रुपये की गिरावट के साथ 72410 रुपये पर कारोबार करती नजर आई। आज के कारोबारी दिन के दौरान अभी तक चांदी (Silver) ने 72639 रुपये का हाई और 72240 रुपये का निचला स्तर छुआ। इससे पहले शुक्रवार को चांदी एमसीएक्स वायदा पर 72518 रुपये पर बंद हुई थी।