Samsung Galaxy F22 – सैमसंग ने अपने बजट प्राइस रेंज के मोबाइल की कीमत में भारी कटौती की है। इसका फायदा उन लोगो को होने वाला है, जो कम कीमत में एक बड़ी बैटरी और बढ़िया बैटरी वाले मोबाइल फोन की तलाश कर रहे है। अगर आपका बजट भी 10-12 हजार रुपये का आस-पास है, तो आप इस फोन को खरीदने के बारें में सोच सकते है और अब तो सैमसंग कम्पनी के द्वारा Samsung Galaxy F22 की कीमत को भी कम कर दिया गया है ।
इस मोबाइल फोन की प्राइस को कम करने के बाद यह काफी जोरदार फीचर्स के साथ आने वाला सबसे सस्ता स्मार्टफोन भी बन जाता है। चलिए आपको स्मार्टफोन की रियल कीमत और कुछ खास फीचर के बारे में विस्तार से बताते है, ताकि फोन के प्रति आपके मैन में कोई भी सवाल हो तो वह दूर हो सके ।
Samsung Galaxy F22 की भारत में कीमत
सैमसंग गैलेक्सी एफ22 दो स्टोरेज ऑप्शन के साथ आता है, इस मोबाइल फोन को जब पिछली साल लॉन्च किया गया था तो, इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की प्राइस 12,999 रुपये थी। वहीं इसके दुसरे वेरिएंट 6 जीबी रैम / 128 जीबी स्टोरेज वाले स्मार्टफोन की price 14,999 रूपये थी ।
लेकिन अब फोन के दोनों Modal की कीमत को घटाकर इसे 1500 रुपये सस्ता कर दिया गया है। इसी के साथ यह सैमसंग का 6000mAh बैटरी वाला सस्ता मोबाइल फोन भी बन जाता है। प्राइस को कम करने के बाद इसके शुरूआती Modal की कीमत 11,499 रुपये है वहीं इसके 6GB रैम वाले फोन को आप 13,499 रुपये में खरीदा जा सकता है ।
Samsung Galaxy F22 स्पेसिफिकेशन
Modal Name | SAMSUNG Galaxy F22 |
Price | Rs. 11,499 |
Display | HD + Super AMOLED Display |
Display Size | 6.4 inch |
Resolution | 1600 x 720 Pixels |
Refresh Rate | 90Hz Refresh Rate |
Camera | 48MP + 8MP + 2MP + 2MP / 13MP Front Camera |
Storage | 4 GB RAM + 64 GB ROM / Expandable Upto 1 TB |
Processor | MediaTek Helio G80 Processor |
Operating System | Android 11 |
Battery | 6000 mAh Lithium-ion Battery |
Charger | 15W Fast Charger |
Color Options | Denim Black and Denim Blue |
Network Type | 4G, 3G, 2G |
Weight | 203 g |
Easy Payment Options | No cost EMI starting from ₹1,917/month Cash on Delivery Net banking & Credit/ Debit/ ATM card |
यह भी देखें : Samsung Galaxy A53 5G: सस्ता हुआ सैमसंग का 64 मेगापिक्सल कैमरा वाला 5जी स्मार्टफोन