सैमसंग ने अपने मिड रेंज के 5जी मोबाइल फोन सैमसंग गैलेक्सी ए53 की कीमत को कम कर दिया है। इसी साल मार्च में लॉन्च हुआ यह स्मार्टफोन दो वेरिएंट के साथ आता है और कम्पनी ने इसके दोनों ही मॉडल्स की कीमतें कम कर दी हैं। इसलिए अगर आप भी सैमसंग के 5जी स्मार्टफोन को खरीदने का मन बना रहे है तो यह आपके लिए बिल्कुल सही समय है। क्योंकि कम्पनी के द्वारा Samsung Galaxy A53 5G की कीमत में पुरे 3000 रुपये की कटौती की गई है ।
इस स्मार्टफोन की खास बात यह है कि इसमें हमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर मिलता है। इतना ही नहीं फ्रंट में सेल्फी और विडियो के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है तो आइये आपको स्मार्टफोन की नई कीमत और कुछ दमदार फीचर्स के बारे में विस्तार से बताते है ।
Samsung Galaxy A53 5G की नई कीमत
जैसा की आपको पता है यह यह मोबाइल फोन दो वेरिएंट के साथ आता है। जिसमें इसका 6GB RAM + 128GB ROM और 8GB RAM + 128GB इंटरनल स्टोरेज वाला वेरिएंट शामिल है। जब इसे इंडिया में लॉन्च किया गया था तो इसके शुरूआती वेरिएंट की कीमत 34,499 रुपये और 8 जीबी रैम वाले मॉडल की प्राइस 35,999 रुपये थी ।
लेकिन अब Samsung Galaxy A53 5G की कीमत में 3000 रुपये की कटौती के बाद 6GB रैम वेरिएंट को 31,499 रुपये और 8GB वाले मॉडल को 32,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। जिसे आप सैमसंग की ऑफिसियल वेबसाइट और अन्य ऑनलाइन वेबसाइट से भी खरीद सकते है ।
Samsung Galaxy A53 5G स्पेसिफिकेशन
Modal Name | Samsung Galaxy A53 5G |
Price | 31,499 |
Storage Option | 6GB RAM + 128GB ROM / Expandable Upto 1 TB |
Display | Full HD+ Display |
Size | 16.51 cm (6.5 inch) |
Resolution | 2400 x 1080 Pixels |
Processor | Exynos Octa Core Processor Processor |
Camera | 64MP + 12MP + 5MP + 5MP / 32MP Front Camera |
Color Options | Awesome Black, Awesome Blue, Awesome Peach, Awesome White |
Battery | 5000 mAh Lithium Ion Battery |
Charger | 25W |
Operating system | Android 12 |
Weight | 189 g |
Also Read : Vivo V23e 5G: 44 मेगापिक्सल सेल्फी वाले स्मार्टफोन की कीमत में 1000 रुपये की कटौती