RSMSSB Forest Guard Exam 2022: राजस्थान के सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले हजारों अभ्यर्थियों का सपना एक बार फिर टूट गया है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) द्वारा जारी आदेश के मुताबिक प्रदेश में 12 नवंबर 2022 को द्वितीय पारी में हुई वनपाल सीधी भर्ती परीक्षा का पेपर निरस्त कर दिया है। विभाग द्वारा दी जानकारी के मुताबिक द्वितीय पारी में हुई परीक्षा का पेपर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, पेपर के वायरल होने के बाद बोर्ड ने तुरन्त प्रभाव से इस पेपर को रद्द कर दिया है।
जिला पुलिस राजसमंद द्वारा दर्ज मुकदमे एवं एस.ओ.जी द्वारा प्राप्त प्राथमिक सूचनाओं के आधार पर पेपर लिक होने की संभावना होने से बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षा की विश्वसनीयता को बनाए रखने हेतु वनरक्षक सीधी भर्ती के 12 तारीख के 2nd पारी 2.30 बजे 4.30 बजे के पेपर को निरस्त किया है। विभाग द्वारा दी जानकारी के मुताबिक़ इस पारी में शामिल अभ्यर्थियों की शीघ्र ही दुबारा परीक्षा आयोजित करवाई जायेगी। मिडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ जांच एजेंसी एसओजी द्वारा पेपर लिक मामले में एक कर्मचारी की गिरफ्तार की है।
फॉरेस्ट गार्ड पेपर का फोटो हुआ वायरल
राजस्थान के राजसमंद जिले में वनरक्षक भर्ती परीक्षा पेपर का फोटो खींचकर वायरल करने के मामले में SOG ने आज बड़ी कार्यवाही करते हुए जयपुर, दौसा और करौली से संदिग्ध परिक्षार्थियों को हिरासत में लिया है। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक इस मामले में एक दर्जन से अधिक परीक्षार्थियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। जानकारी के मुताबिक राजसमंद के रेलमगरा थाना क्षेत्र में पेपर का फोटो खींचकर उत्तर सीट वायरल की आशंका के चलते राजसमंद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक युवक को हिरासत में लिया है। फिलहाल पूछताछ जारी है। पूछताछ में अभी तक जो खबर सामने आई है उसके मुताबिक पांच लाख रुपये में पेपर खरीदा गया था और 6-6 लाख रुपये में बेचा गया था। इस पेपर की आंसर शीट परीक्षा के एक घंटे पहले ही आ गई थी।