1 फरवरी को भारतीय वित्त मंत्री बजट पेश करने वाली हैं। उम्मीद की जा रही है की बजट 2023 में कई प्रकार के तोहफे आम जनता को मिलने वाले हैं। मौजूदा सरकार का अंतिम बजट होने की वजह से लोगों में और भी ज्यादा उम्मीद है। क्योंकि सरकार भी अच्छा बजट प्रस्तुत करके अगले चुनाव की भी तैयारी करती नजर आ रही है। लोगों को उम्मीद है की इनकम टैक्स स्लैब और मौजूदा इनकम टैक्स में छूट इत्यादि के प्रावधान से लोगों के Tax Weight को कम किया जाएगा।
रेलवे का तोहफा :
बजट के दौरान रेलवे को बड़ा और बेहतर सेवा के लिए ज्यादा महत्व दिया जा रहा है जिससे आम लोगों को कई प्रकार के सहूलियत उपलब्ध कराई जाएँगी। वित्त मंत्री इस बार रेलवे बजट में 20% तक का इज़ाफ़ा कर सकती है। हाल ही में हुई बैठक के दौरान रेलवे बोर्ड ने वित्त मंत्रालय बजट एलोकेशन में 25-30 फीसदी अधिक फण्ड देने की मांग की है। ऐसे में सरकार रेल मंत्रालय को बजट में करीब 2 ट्रिलियन रुपए का फण्ड दे सकती है।
अब वंदे भारत हर रूट पर दौड़ेगी :
भारत की semi bullet train यानी वंदे भारत एक्सप्रेस भारत के दो महत्वपूर्ण शहरों को जोड़ने वाले प्रमुख रूट पर दौड़ेग। अब वंदे भारत एक्सप्रेस को सोने वाले सीटों के साथ भी लैस किया जाएगा ताकि लंबी यात्रा के लिए यात्रियों को परेशानी ना हो और यात्री लम्बी यात्रा के दौरान आरामदायक सफर कर सकें। इस बजट में यात्रियों को वंदे भारत 2.0, हाइड्रोजन ट्रेन का तोहफा मिल सकता है।
उम्मीद की जा रही है कि, इस बजट में वित्त मंत्री 400 से 500 वंदे भारत ट्रेन, 4000 नए ऑटोमोबाइल कैरियर कोच, 58000 वैगन ट्रेनों का तोहफा दे सकती हैं। जानकारी के मुताबिक, इस साल बजट में रेलवे के लिए 1.9 लाख करोड़ का बजट अलॉट हो सकता है। वहीं वरिष्ठ नागरिकों को उम्मीद है कि उन्हें टिकट किराए में छूट मिल सकती है। ऐसा माना जा रहा है की सरकार इस बजट में स्लीपर कोच वाले वंदे भारत ट्रेनों का ऐलान कर सकती है। इस बजट में नई रेल पटरियों को बिछाने पर भी फोकस रहेगा। आगामी बजट में अहमदाबाद मुंबई बुलेट ट्रेन परियोजना के लिए बजट बढ़ाने की घोषणा की जा सकती है।
आम लोगों के लिए होगा 3RD AC Economy :
आम नागरिक अब सस्ते दामों में Sleeper के जगह AC मैं सफर कर सकेंगे। बजट के बाद प्रयोग के तौर पर Economy Third AC class सारे महत्वपूर्ण ट्रेनों में प्रयोग के लिए लगाने शुरू कर दी जाएंगी। जिसके फलस्वरूप यात्री Sleeper से थोड़ी ज्यादा और 3RD AC की कीमत से कम लागत में आरामदायक AC बोगियों में सफर कर पाएंगे।
नए कोच में लोगों के लिए रीडिंग लाइट, कंफर्टेबल चौड़े सीट, चार्जिंग प्वाइंट, ट्रेन टेबल, वाटर बोतल हैंगर आदि सभी सुविधाएं मिलेंगी जो कि अन्य एयर कंडीशन कोच में भी होते हैं।
जिसके यात्रियों को लम्बी यात्रों में आरामदायक सफर मिल सकेगा। अब देखना ये है की इस बजट में देश वासियों को और क्या-क्या तोहफे मिलेेंगे।