PM Kisan 12th installment Latest Updates : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 12वीं किस्त का करोड़ किसानों की बीते महीने से इंतजार कर रहे है। किसानों को ये इंतज़ार हर रोज लम्बा होता जा रहा है। ऐसे में देश के प्रतिष्ठित मिडिया द्वारा हर रोज पीएम किसान की 12वीं क़िस्त के जारी होने को लेकर फेक न्यूज़ प्रकाशित की जा रही है। बीते कुछ समय से ऐसी खबरें चल रही थीं कि केंद्र सरकार द्वारा पीएम किसान की 12वीं किस्त 30 सितंबर तक ट्रांसफर कर दी जायेगी। हालांकि, सरकार द्वारा अभी तक किसानों को 12वीं किस्त के तहत मिलने वाली 2000 रुपये की राशि जारी नहीं की गई है। ऐसे में अब किसानों का सवाल है कि आखिर पीएम किसान के 2000 रुपये किसानों को मिलेंगे। आइए जान लेते हैं लेटेस्ट अपडेट।
पीएम किसान 2 अक्टूबर को जारी होगी 12वीं क़िस्त
मीडिया में छपी ताज़ा रिपोर्ट्स की मानें तो PM Kisan Yojana की 12वीं किस्त 2 अक्टूबर को जारी की जा सकती है। दरअसल, 2 अक्टूबर को लाल बहादुर शास्त्री और महात्मा गांधी की जयंती है। पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने अपने कार्यकाल के दौरान किसानों के हित में कई बड़े फैसले लिए थे। शास्त्री जी ने ही “जय जवान, जय किसान” का नारा दिया था। ऐसे में कयास लगाये जा रहे है की केंद्र की मोदी सरकार द्वारा किसानों को 12वीं किस्त के 2000 रुपए ट्रांसफर करने का ये सबसे सही दिन है। हालांकि इस सम्बन्ध में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी प्रकाशित नहीं की गई है ।
इसे भी पढ़े : दिवाली से पहले सस्ता हुआ LPG Gas Cylinder, यहां देखें नए रेट
12 करोड़ किसानों को फायदा
केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही पीएम किसान योजना के तहत हर साल किसानों को 6000 रुपये की आर्थिक वित्तीय सहायता राशि भेजी जाती है. योजना की शुरुआत से अब तक कुल 11 किस्त जारी कर दी गई हैं। योजना की 11वीं किस्त 11,19,83,555 करोड़ किसानों के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो चुकी है । जल्द ही 12वीं किस्त जारी होने वाली है जिसके लिए 12 करोड़ से ज्यादा किसान दायरे में हैं। हालांकि, क़िस्त लेने के लिए अब ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य किया गया है।