PM Kisan Samman Nidhi Yojana 11th Installment Latest Update: नमस्कार किसान साथियों, जैसा की आप सभी को पता ही है की केंद्र की मोदी सरकार द्वारा साल 2019 में देश के करोड़ों किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की गई थी.
इस स्कीम के तहत लाभार्थी किसानों को सालाना 6000 रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाती है. यह राशि किसानों को 2-2 हजार रुपये की तीन किस्तों में दी जाती है. योजना की शुरुआत से लेकर अब तक कुल 10 किस्तें जारी की जा चुकी है और जल्द ही योजना की ग्याहरवीं किस्त आने वाली है.
पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi Yojana 11th Installment) की 11वीं किस्त का इंतजार देशभर के तकरीबन 12.5 करोड़ लाभार्थी कर रहे हैं. केंद्र सरकार द्वारा 11वीं किस्त के लिए ई-केवाईसी (e-KYC) कराना अनिवार्य किया गया है. इस किस्त के जारी होने का समय अप्रैल से जुलाई के बीच है. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पात्र किसानों का इंतजार पूरा होने वाला है.
PM किसान योजना – Overview
Name of the Scheme | PM Kisan Yojana |
Upcoming Installment? | 11th Installment |
11th Installment Release On? | 31st May, 2022 |
Last Date of PM Kisan E KYC? | 31st May, 2022 |
Official Website | Click Here |
पीएम किसान का लाभ पाने के लिए e-KYC किया अनिवार्य
अभी मिडिया में छपी रिपोर्ट्स के मुताबिक पीएम किसान स्कीम का बेनिफिट केवल उन्हीं किसानों को मिलेगा जिन्होंने e-KYC की प्रक्रिया पूरी की है. सरकार द्वारा e-KYC कराने की डेडलाइन भी तय कर दी है. आप 31 मई से पहले KYC का काम पूरा करवा लें वरना पात्र होने के बाद भी आपको बिना e-KYC कराए इस योजना की 11वीं किस्त का लाभ नहीं मिल पायेगा .
ऐसे करें पीएम किसान ई-केवाईसी
जानकारी के लिए आपको बता दे की पीएम किसान पोर्टल से आधार आधारित ई-केवाईसी के ऑप्शन को कुछ समय के लिए हटा दिया गया था. लेकिन, किसानों की मांग को देखते हुए इसे फिर से शुरू कर दिया गया है. इसके अलावा आप कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर जाकर भी ई-केवाईसी की प्रक्रिया को पूरी कर सकते हैं.
- ऑनलाइन ई-केवाईसी कराने के लिए आप सबसे पहले पीएम किसान वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर क्लिक करें.
- इसके बाद आप Farmers Corner के ऑप्शन में eKYC लिखा नजर आएगा उस पर क्लिक करें.
- यहाँ आपके सामने Aadhar OTP Ekyc का एक पेज खुलेगा जहां आपको आधार नंबर दर्ज करना होगा.
- इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा जिसे यहां दर्ज करें और Submit पर क्लिक कर दें.
- अगर सब कुछ सही रहा तो आपकी ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.
पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 11वीं किस्त कब आएगी?
PM Kisan Yojana 11th Installment : कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तौमर ने जानकारी देते हुए कहा की पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 11वीं किस्त 31 मई 2022 को प्रधानमंत्री जी देने वाले हैं. इससे पहले 2021 में भी 15 मई को ही पैसा खातों में भेजे गये थे. कई राज्य सरकारों ने पात्र किसानों का रिक्वेस्ट फॉर ट्रांसफर (RFT) भी साइन कर दिया है. RTF का मतलब है कि राज्य सरकार की तरफ से आपका पैसा ट्रांसफर करने के लिए रिक्वेस्ट की गई है.
Beneficiary Status और उसका मतलब
पीएम किसान सम्मान निधि योजना में Beneficiary Status के जरिये आप अपनी किस्त की वर्तमान स्थिति ऑनलाइन चेक चेक कर सकते है . स्टेटस चेक करने पर यदि आपको अपने पीएम किसान खाते में Rft Signed By State For 11th Installment लिखा नज़र आये तो समझ जाए की 11वीं किस्त जल्द आपके खाते में आने वाली है.