नई दिल्ली: पीएम किसान योजना से जुड़े करोड़ो किसानों के लिए खुशखबरी है। कृषि और किसान कल्याण विभाग, भारत सरकार द्वारा PM Kisan eKYC करवाने की डेडलाइन को 31 मई 2022 से बढ़ाकर अब 31 जुलाई 2022 कर दिया है। पीएम किसान पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम से जुड़े सभी लाभार्थी अपना eKYC 31 जुलाई 2022 से पहले अवश्य करवा लें , ऐसा नही करने पर आपको योजना के लाभ से वंचित कर दिया जाएगा ।
“eKYC is MANDATORY for PMKISAN Registered Farmers. OTP Based eKYC is available on PMKISAN Portal. or nearest CSC centres may be contacted for Biometric based eKYC. Deadline of eKYC for all the PMKISAN beneficiaries has been extended till 31st July 2022.”
PM Kisan eKYC कैसे करें?
1: ई-केवाईसी करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन के ब्राउजर pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा ।
2: पीएम किसान पोर्टल के होमपेज पर आपको e-KYC लिखा मिलेगा। आप e-KYC पर क्लिक करें
3: अब आपके सामने OTP Based Ekyc का पेज खुल जाएगा, आप अपना आधार नंबर डालकर सर्च बटन पर क्लिक करें।
4: अब इसमें AADHAAR से लिंक मोबाइल नंबर डालें । इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर 4 अंकों का ओटीपी आएगा। इसे दिए गए बाक्स में दर्ज करें।
5: इसके बाद एक बार फिर आपसे आधार आथंटिकेशन के लिए बटन को टैप करने को कहेगा। इसे टैप करें और अब 6 अंकों का एक और ओटीपी आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर आएगा। इसे भरें और सबमिट पर टैप करें।
बता दें कि अगर सब कुछ ठीक रहा तो आपका PM-Kisan eKYC का कार्य सफलतापुर्वक पूरा हो जाएगा वरना Invalid लिखा मैसेज आ जाएगा । अगर आपका eKYC पहले से ही पूरा हो चुका है तो eKYC is already done का मैसेज दिखेगा।
ई-केवाईसी अपडेट कराना है बेहद जरूरी
किसानों के लिए पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) का फायदा उठाने के लिए ई-केवाईसी (eKYC) कराना अनिवार्य है. सरकार ने योजना में धोखाधड़ी को रोकने के लिए नियमों में बदलाव किया है. अगर किसी किसान ने ई-केवाईसी पूरा नहीं किया है, तो उसे किसान सम्मान निधि योजना के 2000 रुपये नहीं मिलेंगे.