नई दिल्ली (PM Kisan 12th Installment Date 2022 In Hindi News Latest Update): देश की करोड़ों किसानों को केंद्र सरकार की पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत मिलने वाली 2 हजार रुपये की 12वीं किस्त का इंतजार लम्बा होता जा रहा है । हर किसान जानना चाह रखा है की पीएम किसान की 12वीं किस्त का पैसा उनके खाते में कब आएगा? PM Kisan की 12वीं किस्त को लेकर विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स में अलग-अलग दावे किये जा रहे है, कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है की केंद्र सरकार द्वारा इस योजना की 12वीं किस्त नवरात्रि के दौरान जारी की जा सकती है, तो वहीं कुछ रिपोर्ट्स में दीपावली के आसपास जारी होने की भी खबरें सामने आ रही है ।
हालांकि आपको जानकारी के लिए बता दें की कृषि मंत्रालय द्वारा अभी 12वीं किस्त को लेकर किसी प्रकार की कोई आधिकारिक जानकारी प्रदान नहीं की गई है। जानकारी के लिए आपको बता दें की 12वीं क़िस्त के जारी होने का समय 1 अगस्त से लेकर 30 नवंबर तक का है। तो इस बीच कभी भी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा किस्त के पैसे किसानों के बैंक खातों में भेजे जा सकते है ।
पीएम किसान किस्त में देरी का कारण
करोड़ों किसानों को पीएम किसान की 12वीं किस्त के आने का बड़ी बेसब्री से इंतजार है , इस बार क़िस्त जारी होने में काफी देरी हो रही है। मिडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस बार पीएम किसान के लाभार्थियों के ई-केवाईसी एवं विवरणों के सत्यापन के कारण किस्त जारी करने में देरी होने की बात कही जा रही है । गौरतलब है की योजना के शुरू होने के बाद से ही पीएम किसान में गड़बड़ियों की खबरे सामने आती रही है। सरकार द्वारा फर्जी और अपात्र किसानों को योजना से बाहर करने के लिए योजना से जुड़े सभी किसानों का सत्यापन का कार्य किया जा रहा है । ताकि योजना का लाभ केवल वास्तविक जरूरतमंद पात्र किसान तक पहुँचाया जा सके ।
अधिक जानकारी के लिए कहां करें संपर्क
पीएम किसान लाभार्थी अपने आवेदन की स्थिति या अन्य किसी प्रकार की सहायता के लिए पीएम किसान योजना के हेल्पलाइन नंबर- 155261 या 1800115526 (टोल फ्री) पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा आप 011-23381092 और 011-24300606 पर भी संपर्क करके इस संबंध में जानकारी हासिल कर सकते हैं।