पेंशन स्कीम 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार लगातार युवाओं, महिलाओं, वंचित वर्ग व बेरोजगारों को सशक्त बनाने के साथ-साथ लोगों के बुढ़ापे को भी सुरक्षित करने के लिए कोशिश कर रही है। मोदी सरकार ने पिछले 9 साल में कई पेंशन योजनाओं (Pension Plans) की लॉन्चिंग की, जिसके जरिए कोई भी व्यक्ति कम खर्च में अपने बुढ़ापे को सिक्योर कर सकता है। ऐसी ही एक योजना है मोदी सरकार की प्रधानमंत्री वय वंदन योजना। इसमें पॉलिसी धारक (Policy Holder) का मूल धन सुरक्षित भी रहता है और नियमित समय पर रिटर्न भी मिलता रहता है।
हालांकि इस योजना की सबसे अच्छी बात यह है कि इसके जरिए पति और पत्नी दोनों जब 60 की उम्र के हो जाएंगे, तो वे हर महीने मिलकर 18500 रुपये पेंशन का गारंटीड लाभ ले सकते हैं। इस पेंशन योजना में सबसे अधिक फायद यह है कि 10 साल बाद आपका पूरा निवेश भी वापस मिल जाएगा। दरअसल, मोदी सरकार ने वरिष्ठ नागरिकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री वय वंदन योजना को पेश किया है।
यह योजना एक सामाजिक सुरक्षा योजना और पेंशन प्लान (pension plan) है। वैसे तो इसे भारत सरकार द्वारा पेश किया गया है। लेकिन इसका संचालन भारतीय जीवन बीमा निगम करता है। PMVVVY स्कीम के तहत सीनियर सिटीजन को निवेश पर अन्य योजनाओं की तुलना में ब्याज अधिक मिलता है। इस योजना में 60 साल या उससे अधिक उम्र के लोग मासिक या सालाना पेंशन प्लान चुन सकते हैं। इस योजना में अधिकतम निवेश की सीमा 15 लाख रुपये है। प्रधानमंत्री वय वंदन योजना के तहत मासिक पेंशन प्लान पर 10 साल तक 8 फीसदी ब्याज मिलता है।
हर महीने मिलेंगे 9,250 रुपए
वहीं सालाना पेंशन प्लान चुनने पर 10 साल के लिए 8.3 फीसदी का ब्याज मिलता है। इस योजना के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरह से आवेदन किया जा सकता है। इसके अलावा एलआईसी (LIC) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी अप्लाई कर सकते हैं। प्लान चुनने के आधार पर पेंशन की पहली किस्त पॉलिसी होल्डर द्वारा रकम जमा करने के लिए 1 साल, 6 महीने, 3 महीने या एक 1 महीने बाद मिलेगी। निवेश के आधार पर 1000 से लेकर 9250 रुपये प्रतिमाह पेंशन मिलती है।
Also Read- Jio का बड़ा धमाका ! अब जल्द स्मार्टफोन की कीमत में मिलेगा जिओ का Laptop, कीमत होगी होगी बेहद कम