पशुपालन के इन क्षेत्रों में मिल रहा 50 लाख तक का अनुदान
नई दिल्ली: भारत सरकार का पशुपालन एवं डेयरी विभाग द्वारा राष्ट्रीय पशुधन मिशन योजना चलायी जा रही है। वर्ष 2021-22 में योजना को दुबारा व्यवस्थित किया गया है। राष्ट्रीय पशुधन मिशन योजना (National Livestock Mission) उद्देश्य पशुपालन (Animal Husbandry) से जुड़े उद्योगों का विकास, रोजगार पैदा करना, पशु उत्पादकता को बढ़ाना और मांस, अंडे व दूध में बढ़ोतरी करना है। इसके अलावा घरेलू मांग-पूर्ति के बाद निर्यात भी किया जा सकेगा।
राष्ट्रीय पशुधन मिशन योजना के उद्देश्य
National Livestock Mission in Hindi : राष्ट्रीय पशुधन मिशन योजना (NLM) के मुख्य उद्देश्य निम्न है..
- पशुपालन को उद्योग के रूप विकसित करना ।
- नस्ल सुधार कार्यक्रम से प्रति पशु उत्पादकता को बढ़ाना ।
- मांस,अंडा, बकरी का दूध ,ऊन और चारे का उत्पादन बढ़ाना।
- पशुधन बीमा सहित जोखिम प्रबंधन के उपायों को बढ़ाना।
- पशुपालन हेतु गुणवता सुधार के लिए प्रशिक्षण देना।
राष्ट्रीय पशुधन मिशन योजना (NLM) कैसे काम करेगी ?
NLM Scheme के तहत पशुधन और कुक्टकु की नस्ल विकास कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। इसके अनर्गत पशुपालन में उधमीता विकास और नस्ल सुधार हेतु राज्य सरकारों को तीव्र ध्यान देने का प्रस्ताव है।
ग्रामीण कुक्कुट (Poultry Farming) की नस्ल विकास
इस योजना के मुख्य उद्देश्य निम्न है
- ग्रामीण कुक्कुट पालन (मुर्गी पालन) को असंगठित क्षेत्र को संगठित क्षेत्र मे लाना।
- ग्रामीण क्षेत्र में कुक्कुट पालन (Poultry Farm) बढ़ावा देना ।
- कम लागत के गैर-पारंपरिक आहार को लोकप्रिय बनना ।
कितनी मिलेगी सहायता राशि
केंद्र सरकार न्यूनतम 1000 मूल लेयर्स के साथ मूल फार्म, ग्रामीण हैचरी और मदर यूनिट की स्थापना हेतु परियोजना लागत के लिए 50% सब्सिडि प्रदान करेगी। प्रत्येक यूनिट के लिए अधिकतम सब्सिडी 25 लाख तक होगी।
उधमियों/पात्र संस्थाओं को शेष राशि की व्यवस्था बैंक लोन, वितीय संस्थान या स्व-वितपोषण से करनी होगी।
इसे भी देखें: Zero Light Bill: अब बिजली का बिल आएगा जीरो साथ में होगी कमाई, सोलर रूफटॉप योजना (Solar Rooftop Scheme)
भेड़ और बकरी पालन (Goat Farming) में नस्ल सुधार
इस योजना के मुख्य उद्देश्य निम्न है
- छोटे पशुओं के क्षेत्र में उधयोग का विकास
- भेड़-बकरी संबंधी व्यापार मॉडल का विकास करना
- एकीकृत ग्रामीण भेड़- बकरी उत्पादन प्रणाली का विकास करने के लिए व्यक्तियों/SHG/ कंपनियों आदि को प्रोत्साहित करना
- ग्रामीण भेड़- बकरी पालन के असंगठित क्षेत्र को संगठित क्षेत्र मे लाना
- पशुपालन की वैज्ञानीक पदतियों एवं पोषण के बारे में जागरूकता लाना
- भेड़-बकरी के पालन में स्टाल फीडिंग मॉडल को बढ़ावा देना
Read Also : Beekeeping Subsidy: मधुमक्खी पालन से होगी लाखों की कमाई, सरकार देगी 80 हजार रुपये का अनुदान
कितनी होगी सहायता राशि
उद्यमी/ पात्र संस्थाएं न्यूनतम 500 मादा और 25 नरों के साथ भेड़ और बकरी प्रजनन इकाई की स्थापना की जा सकती है। इकाई की स्थापना दूध, मीट और अच्छी गुणवता वाली ऊन उत्पादक किस्म के साथ की जा सकेगी। भेड़ और बकरी की नस्ल का चयन संबन्धित राज्य सरकार के परामर्श से किया जा सकेगा।
परियोजना के लिए पूंजीगत लागत की 50% प्रतिशत सब्सिडी डी जायेगी। 50 लाख रुपयों तक की पूंजीगत सब्सिडी दो समान किश्तों में में दी जायेगी। उधमियों/पात्र संस्थाओं को शेष राशि की व्यवस्था बैंक लोन, वितीय संस्थान या स्व-वितपोषण से करनी होगी।
कौन-कौन है योजना में पात्र
व्यक्तिगत/FPO/SHG/FCO/JLC/धारा 8 की कंपनियां इस योजना में पात्र है। अगर आप सरकारी सहायता से कोई काम-धन्धा शुरू करना चाहते है, तो यह योजना आपके बहुत काम की हो सकती है। खुद का व्यवसाय अपने घर या खेत में करके आप लाखों रूपये कमा सकते है।
Web Title: National Livestock Mission Scheme 2024:- Government is giving 25 to 50 lakh subsidy on animal husbandry, this is the whole plan
Lon
Loan approval
डेयरी उद्योग सबसे अच्छा उद्योग हैं
Goat farming ke liye loan chahiye
बकरी मुर्गी बतख गाय पालन के लिऐ लोन चाहिए इसके लिए हमे क्या करना होगा
Sir humko loan mil sakta h
Got froming