एमएसपी पर धान की खरीद (Paddy procurement at MSP): राज्य सरकारों की ओर से किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर खरीफ फसलों’की खरीद की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इसके लिए तारीखों की घोषणा भी की जा रही है। हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश में धान /पैडी की एमएसपी पर धान की खरीद 1 अक्टूबर से शुरू होने जा रही है। राज्य में धान की खरीद 15 नवंबर तक जारी रहेगी। इसके लिए प्रदेशभर की 200 मंडियों में धान की खरीद की व्यवस्था की गई है। किसान धान सहित अन्य फसल को MSP पर बेचने के लिए खुद से शेड्यूलिंग शुरू कर सकते हैं।
खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के एसीएस अनुराग रस्तोगी ने बताया कि भारत सरकार के कृषि सचिव सुधांशु पांडे व उन्होंने संयुक्त रूप से प्रदेश का दौरा किया है। अब तक 7.5 लाख से अधिक किसान ‘मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल’ पर आवेदन कर चुके हैं। अबकी बार प्रदेश की विभिन्न मंडियाें में 60 लाख टन धान की खरीद होनी है। धान खरीद के लिए 199, बाजरा के लिए 86, मक्का के लिए 19, मूंगफली के लिए 7 और मूंग की खरीद के लिए 38 मंडियां खोली गई हैं। फसल खरीद के लिए अतिरिक्त खरीद केंद्र भी खोले गए हैं। मक्का, बाजरा और मूंग की खरीद एक अक्टूबर व मूंगफली की एक नवंबर से होगी।
किसानों को देनी होगी मार्केट फीस
इस साल हरियाणा सरकार ने मार्केट फीस को लेकर फैसला लिया है। इसमें यह फैसला लिया गया है कि जो धान न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर नहीं खरीदा जाता है, जैसे बासमती व डुप्लीकेट बासमती, उस पर 4 प्रतिशत मार्केट फीस की जगह अब सीधा 100 रुपए प्रति क्विंटल फीस लगेगी, जिसमें से 50 रुपए मंडी बोर्ड को जाएंगे और 50 रुपए हरियाणा ग्रामीण विकास फंड में उपकर के रूप में जमा होंगे।
ये है धान सहित अन्य खरीफ फसलों का MSP
हरियाणा मेें धान सहित अन्य फसलों की खरीद भारत सरकार की ओर से घोषित न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर की जाएगी। इस खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 के लिए जो केंद्र सरकार की ओर से खरीफ फसलों का एमएसपी जारी किया है, वे इस प्रकार से है-
- धान (कॉमन) के लिए 2040 रुपये प्रति क्विंटल
- धान (ग्रेड-ए) के लिए 2060 रुपये प्रति क्विंटल
- बाजरा के लिए 2350 रुपये प्रति क्विंटल
- मक्का के लिए 1962 रुपये प्रति क्विंटल
- मूंग के लिए 7755 रुपये प्रति क्विंटल
- सूरजमुखी के लिए 6400 रुपये प्रति क्विंटल
- मूंगफली के लिए 5850 रुपये प्रति क्विंटल
- तिल के लिए 7830 रुपये प्रति क्विंटल
- अरहर व उड़द के लिए 6600 रुपये प्रति क्विंटल एमएसपी निर्धारित किया गया है।
इसे भी देखें : Paddy Market Price: धान मंडी भाव सितंबर 2022- मंडियों में पूसा 1509, शरबती, सुगंधा, बासमती धान किस्मों का लेटेस्ट भाव