OnePlus ने आज शनिवार 27 अगस्त को भारत में अपना वायर्ड इयरफोन (Wired Earphone) को लॉन्च कर दिया है। यह नॉर्ड सीरीज़ के तहत आने वाला वनप्लस का पहला वायर्ड ईयरफोन है। OnePlus Nord Wired की कीमत 799 रुपये रखी गई है, जिसकी बिक्री 1 सितंबर से शुरू होगी।
Oneplus Nord Wired Earphones स्पेसिफिकेशन
वनप्लस नॉर्ड वायर्ड इयरफोन मैग्नेट से लैस हैं जो एक साथ चिपकते हैं। मैग्नेटिक ईयरबड्स एक साथ क्लिप किए जाने पर म्यूजिक को पॉज भी कर सकते हैं। इन-लाइन माइक्रोफ़ोन नॉर्ड वायर्ड इयरफोन के कंट्रोल पैनल है। टच कंट्रोल के लिए पावर, वॉल्यूम अप या वॉल्यूम डाउन बटन पर क्लिक करना आसान है।
इयरफोन के साउंड को बेहतर बनाने के लिए 9.2 मिमी डायनेमिक ड्राइवर साइज (0.92cm dynamic drivers) और 0.42cc साउंड कैविटी का इस्तेमाल किया गया है।
इस ईयरफोन में 3.5 मिमी ऑडियो जैक लगा हुआ है। जो अन्य किसी भी गैजेट के साथ आसानी से काम कर सकते हैं।
वनप्लस नॉर्ड वायर्ड इयरफोन IPX4 के साथ आएगा, यानी वे पसीने या अनजाने में पानी के छिंटो का सामना कर सकते हैं।
वनप्लस का ये वायर्ड ईयरफोन आपके लिए 1 सितंबर से Amazon.in और OnePlus.in पर ऑनलाइन उपलब्ध होंगे।
OnePlus Nord Wired Earphones की कीमत
इस इयरफोन यूरोपीय बाज़ार में € 19.99 में बेचा जा रहा है। OnePlus ने भारत में इस Nord Wired Earphones की कीमत 799 रुपये रखी है, हालांकि वायर्ड ईयरफोन का M.R.P. ₹1,299 है ।
Web Title : OnePlus wired earphones launch in india check specifications and price in india