वनप्लस ने अपनी लेटेस्ट 10 सीरीज के स्मार्टफोन OnePlus 10R 5G की कीमत को कम कर दिया है जो बहुत ही अच्छी बात है। 5जी मोबाइल फोन को इसी साल अप्रैल माह में लॉन्च किया गया था जिसमें एक से बढ़कर एक दमदार फीचर्स मिलते है। अगर आप भी वनप्लस 10आर 5जी मोबाइल फोन को खरीदना चाहते है तो यह आपके लिए बहुत ही अच्छा मौका होने वाला है ।
क्योंकि कम्पनी ने मोबाइल फोन की प्राइस में से 4000 रुपये कम किये है। इसमें जोरदार प्रोसेसर और 150W की फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलने वाला है, जो फोन को 17 मिनट में फुल चार्ज कर देगा। आइये फोन की नई कीमत और अन्य खूबियों के बारें में डिटेल में बात करते है ।
OnePlus 10R 5G की भारत में नई कीमत
कम्पनी के द्वारा OnePlus 10R 5G मोबाइल फोन को तीन स्टोरेज ऑप्शन्स के साथ लॉन्च किया गया है। जब फोन को अप्रैल माह में लॉन्च किया तो 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 38,999 रुपये, 12GB RAM + 256GB स्टोरेज (80W Charger) की कीमत 42,999 रुपये और इसके टॉप वेरिएंट 12GB RAM + 256GB ROM (150WCharger) की price 43,999 रुपये थी ।
लेकिन अब OnePlus 10R 5G के तीनों मॉडल्स को 4000 रुपये सस्ता कर दिया गया है। इसलिए इसके शुरूआती वेरिएंट 8GB रैम वाले फोन की कीमत 34,999 रुपये, 12GB (80W Charger) मॉडल की price 38,999 रुपये और टॉप वेरिएंट 12GB (150W Charger) को 39,999 रुपये में खरीदा जा सकता है ।
OnePlus 10R 5G स्पेसिफिकेशन
Modal Name | OnePlus 10R 5G |
Price | 34,999 |
Display | Full HD + Display |
Size | 6.7 Inch |
Display Features | Hyper Touch Mode, Reading Mode, Night Mode, Eye Comfort Mode, Auto brightness |
Resoultion | 2400 X 1080 pixels |
Processor | MediaTek Dimension 8100 Max Octa-Core |
Storage Type | 8GB RAM + 128GB ROM |
Camera | 50MP + 8MP + 2MP / 16MP Front Camera |
Battery | 4500mAh |
Charger | 80 W (150W Fast Chareger With 12GB RAM + 256GB ROM Variant) |
Operating System | Android 12 |
Connectivity | 5G, 4G, 3G, 2G |
इसे भी पढ़ें : Samsung Galaxy F22: सैमसंग का 6000mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन हुआ 1500 रुपये सस्ता