Electric Lunch Box (Khana Garam Karne Wala Tiffin) : क्या आप ठंडा खाना खा-खा के तंग आ चुके है? अब चाहे ऑफिस हो या कॉलेज आपको नहीं ख़ाना पड़ेगा ठंडा खाना। अक्सर देखा जाता है कि इस समस्या का सामना सबसे ज्यादा ऑफिस जाने वाले लोगों को करना पड़ता हैं। सर्दियों में ख़ाना टिफिन में भी बहुत जल्दी ठंडा हो जाता है। खाना गर्मा-गर्म खाया जाए तभी खाने का मजा आता है। ठंडा खाना खाने के स्वाद को भी कम कर देता है। लेकिन आज हम आपके लिये खाना गर्म करने का एक जुगाड़ लेकर आये है, जोकि है इलेक्ट्रिक लंच बॉक्स (Electric Lunch Box) । जी हाँ, इस इलेक्ट्रिक लंच बॉक्स की मदद से अब ठंडा खाना कुछ ही मिनटों में गर्म हो जाएगा। मार्केट में कई कंपनियों के इलेक्ट्रिक टिफिन और लंच बॉक्स अवेलेबल हैं। आइए नजर डालते हैं, इनकी खासियत और कीमत पर….
Jaypee Electric Lunch Box
घरेलू उत्पाद बनाने वाली कंपनी Jaypee ने मार्केट में एक साथ कई सारे इलेक्ट्रिक टिफिन और लंच बॉक्स लॉन्च किए हैं। Jaypee कंपनी द्वारा इन इलेक्ट्रिक टिफिन बॉक्स को खासतौर पर खाने को लंबे समय तक फ्रेश रखने के लिहाज से डिजाइन किया गया है। इन टिफिन बॉक्स की सबसे बड़ी ख़ासियत ये है कि आप किसी भी वक्त कहीं पर भी इनमें रखे खाने को गर्म कर सकेंगे।
JAYPEE Hotline 3
Jaypee Plus Electric Tiffin 3 Containers उन लोगों के लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन है, जो सुबह घर से टिफिन ले कर जाते हैं और दोपहर में खाना खाते है। इतनी देर में खाना ठंडा होना स्वाभाविक बात है। ऐसे में JAYPEE Hotline 3 से आप खाने को 30 से 45 मिनट में गर्म कर सकते है। इसका वजन केवल 1000 ग्राम एवं कैपेसिटी 1.5 लीटर की है। अगर बात करें JAYPEE Hotline 3 की कीमत की तो आपको इसे अमेजन से महज 1,165 रुपये में खरीद सकते है।
CELLO NEWTON ELECTRIC LUNCH BOX
CELLO NEWTON ELECTRIC LUNCH BOX जोकि 30 मिनट में आपके खाने को गर्म कर देता है। इसकी दूसरी ख़ासियत ये है कि इसमें थर्मोस्टेट लगाया है जो तापमान पर नजर रखता है और गर्म होने के बाद ऑटोमैटिक बंद (Auto cut-off) हो जाता है। अंदर की गर्मी को बनाए रखने के लिए रबर ग्रिप फिटर (rubber grip lifters) और पीयूएफ इन्सुलेशन (PUF insulation) के साथ तीन स्टील कंटेनर के साथ आता है। अमेजन पर इसली क़ीमत 1699 रुपये, अभी 25 फ़ीसदी के डिस्काउंट के साथ इसे महज़ 1279 रुपये में खरीदा जा सकता है।
MILTON FUTRON ELECTRIC LUNCH BOX
MILTON FUTRON ELECTRIC LUNCH BOX पूरी तरह से स्टील का है। खाना गर्म करने के लिए wall outlet या car adapter में लगा सकते हैं। 30 मिनट में खाना गर्म हो जाएगा, इसका वजन केवल 450 ग्राम है। यह पूरी तरह से शॉकप्रूफ है। इसकी कीमत अमेजन पर 1825 रुपये है, अभी 11 फ़ीसदी के डिस्काउंट के साथ इसे महज़ 1,623 रुपये में ख़रीद सकते है।
Nexx Hott- 2 Stainless Steel Electric Lunch box
Nexx Hott-2 740 ml, 90 W Electric Lunch Box for Office Men, Portable Lunch Warmer with Removable Stainless Steel Container, Green, Made in India: यह साइज में काफी छोटा और कॉम्पेक्ट है। टिफिन के अंदर सिर्फ दो बॉक्स मिलते हैं। यह खाने को 10 से 15 मिनटों में गर्म कर सकता है। खाना गर्म होने के बाद ऑटोमैटिक बंद (Automatic shut off ) हो जाता है। अमेजन पर इसकी कीमत 1099 रुपये है, इसे आप 18 फ़ीसदी के डिस्काउंट के साथ सिर्फ 849 रुपये में ख़रीद सकते है।