LIC Jeevan Akshay Pension Policy : नए साल पर हर एक कोई निवेश करना चाहता है , अगर आप भी निवेश करने के बारे में सोच रहे है तो आप LIC की इस policy के बारे में भी जान लें । क्योंकि LIC की यह Policy आपको हर महीने 20 हजार रूपये पेंशन के तौर पर दे सकती है।
जीवन अक्षय प्लान
इस समय ज्यादातर लोग कोई न कोई बीमा policy जरूर खरीदते है, आप ऐसी policy में निवेश करना चाहेंगे जहाँ से आपको ज्यादा से ज्यादा रिटर्न मिले। आज के समय में ऐसी कई policy है। लेकिन हम बात करते है LIC का जीवन अक्षय प्लान (LIC Jeevan Akshay) जो आपकी पेंशन की टेंशन को दूर करता है। जो आपको एक बार निवेश करने पर हर महीने 20 हजार रूपये पेंशन देता है।
LIC का बेस्ट प्लान
आज के समय मे भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) सबसे बेस्ट मानी जाती है क्योंकि यह एक सरकारी बीमा कंपनी है। आज के समय में ज्यादातर लोग बीमा कराते है। ऐसे में आपको भारतीय जीवन बीमा की जीवन अक्षय प्लान (LIC Jeevan Akshay Policy) के बारे में भी जान लेना चाहिए। इस policy मे आपको एक बार प्रीमियम जमा करवाना होता है, उसके बाद हर माह पेंशन की गारंटी हो जाती है ।
ऐसे मिलेंगे 20 हजार
इस पोलिसी अगर आप 75 वर्ष की उम्र में खरीदते है तो आपको 40 लाख 75 हजार जमा करने होंगे। तो उसके बाद आपको 20 हजार रूपये हर माह मिलेंगे। अगर आप 6लाख 10 हजार 800 रूपये का प्रीमियम खरीदते है तो आपको 6 लाख का सम एश्योर्ड अमाउंट मिलेगा। इस तरह आपको 76 हजार 650 रूपये एक साल की पेंशन दी जायेगी। अगर आप इस पेंशन को हर माह लेना चाहते है तो आपको 6 हजार हर महीने मिलेंगे और इसको छमाही लेना चाहते है तो आपको 37 हजार मिलेंगे। LIC के जीवन अक्षय प्लान मे कम से कम 12 हजार रूपये पेंशन मिलती है और ये पेंशन निवेशक की मृत्यु तक मिलाती है ।
क्या है Policy के फायदे
अगर आप इस policy को खरीदते है तो इसके कई फायदे भी है। अगर आपको अचानक लोन कि जरूरत पड़ती है तो आप policy खरीदने के 90 दिन बाद लोन ले सकते है। इस Policy मे आप चाहें जितना चाहें उतना निवेश कर सकते है यानी इसमें कोई अधिकतम सीमा नही है। लेकिन इस policy को खरीदने के लिये कम से कम 1 लाख निवेश करना पड़ेगा ।
इसे भी पढ़े : PPF Scheme: पीपीएफ खाताधारकों के लिए खुशखबरी ! अब आप लाखों में कर पाएंगे इंवेस्टमेंट, पढ़े पूरी खबर