LIC Aadhaar Shila Policy: एलआईसी देश की सबसे बड़ी और पुरानी बीमा कंपनी है। कंपनी द्वारा समय समय पर अनेक प्लान लॉन्च किये जाते है। जिससे लोगो को अपना भविष्य उज्जवल बनाने में सहायता मिलती है। आज हम आपको LIC के ऐसे प्लान के बारे में बताएंगे जिसमें कम पैसों में बेहतरीन सेविंग मिलने वाली है अगर आप भी निवेश की छोटी शुरुआत करना चाहते है तो एलआईसी की आधारशिला पॉलिसी आपके लिए बेस्ट साबित होने वाली है ।
LIC आधारशिला पॉलिसी की विशेषताएं
जानकारी के लिए आपको बता दें कि यह प्लान सिर्फ महिलाओं के लिए है जिसमें महिला को बचत और सुरक्षा दोनों फायदे मिलते है इस योजना से जुड़ने पर 20 साल तक हर महीने 899 रुपये जमा करने होंगे इस प्रकार 20 साल में आपके कुल 2 लाख 14 हजार रुपये निवेश होंगे। जिसमें आपको पॉलिसी के मैच्योर होने पर 3 लाख 97 हजार रुपये मिलेंगे। इस पॉलिसी में निवेश कर महिलाएं अपना भविष्य सुरक्षित कर सकती है और 20 साल बाद एक मोटी रकम जोड़ सकती हैं ।
LIC आधारशिला पॉलिसी की पात्रता
- इस योजना में निवेश के लिए महुला की न्यूनतम आयु सीमा 8 वर्ष होनी चाहिए ।
- और अधिकतम 55 साल की महिला इस पॉलिसी को ले सकती है ।
- वहीं, मेच्योरिटी के समय पॉलिसी वाली महिला की उम्र 70 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए ।
- यह पॉलिसी सेविंग के साथ-साथ लाइफ कवर भी उपलब्ध कराती है ।
- इस पॉलिसी के मेच्योर होने पर पॉलिसी होल्डर को एकमुश्त राशि मिल जाती है ।
- इसके साथ ही आधारशिला स्कीम को खरीदने वाली महिला की अगर मृत्यु हो जाती है, तो ऐसी स्थिति में उसके घर के सदस्यों को तय रकम दे दी जाएगी। वहीं इस स्कीम में इनकम टैक्स में कोई छूट नहीं मिलती है ।