Chief Minister Ladli Behna Yojana : मध्य प्रदेश की 1.25 करोड़ लाड़ली बहनों के लिए सरकार की और से अच्छी खबर निकल कर आ रही है। 10 दिसंबर को मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की 7वीं किस्त के 1250 रुपए जारी किए जाएंगे। इसकी जानकारी खुद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने एक्स पर पोस्ट करके दी है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कही ये बात
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा है कि “मेरी लाड़ली बहनों, शत-शत प्रणाम…आपने जो आशीर्वाद दिया, जो स्नेह और प्रेम दिया, वह अद्भुत है; बहनों मैं आभारी हूँ। भाई-बहन का पवित्र रिश्ता एक-दूसरे के प्रति कर्तव्य का भान कराता है। आपके भाई की सदैव यही कोशिश रहेगी कि आपकी जिंदगी में कोई कठिनाई या कांटे नहीं रहें। महिला सशक्तीकरण के लिये जब तक मेरी सांस चलेगी में काम करता रहूँगा। मेरी बहनों फिर से 10 तारीख आ रही है, ‘लाड़ली बहना योजना’ की राशि फिर आपके खाते में डाली जाएगी।”
अब तक 6 किस्तें जारी, योजना में मिलते है 15000 रुपए सालाना
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना को मार्च, 2023 में शुरू किया गया था। इस योजना के तहत मध्य प्रदेश सरकार राज्य की स्थायी निवासी महिलाओं को जो विवाहित है और उनकी उम्र 21 से 60 वर्ष है उन्हें आर्थिक स्वावलंबन, उनकी सेहत और पोषण में सुधार और परिवार में ज्यादा मजबूत स्थिति बना पाने में मदद करने के लिए हर महीने 1,250 रुपये देती है। ये रकम आमतौर पर हर महीने की 10 तारीख तक दी जाती है। योजना की शुरुआत से लेकर अब तक इस 6 किस्तें जारी की जा चुकी है और अब 10 दिसंबर को योजना की 7वीं किस्त जारी की जानी है।
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना पात्रता की शर्तें
- इस योजना में 1 जनवरी 1963 के बाद लेकिन 1 जनवरी 2000 तक जन्मी मध्यप्रदेश की स्थानीय निवासी समस्त विवाहित महिलाएं (विधवा, तलाकशुदा एवं परित्यक्ता समेत) वर्ष 2023 में आवेदन के लिए पात्र मानी जाएगी।
- स्कूल या कॉलेज में पढ़ाई कर रही लड़कियों को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
- महिलाएं, खुद या उनके परिवार में कोई टैक्सपेयर नहीं होना चाहिए और परिवार की सालाना आय 2.5 लाख रुपये होना चाहिए।
- योजना का लाभ पाने के लिए सामान्य, पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, जनजाति सभी वर्गों की महिला आवेदन कर सकती हैं।
- इस योजना में पहले उम्र सीमा 23 साल थी, लेकिन बाद में इसे घटाकर 21 साल कर दिया गया है।
- यदि इस योजना में आवेदन करने वाली महिला किसी दूसरी योजना की लाभार्थी है और उस योजना से उसे हर महीने 1250 रुपये से कम मिल रहा है, तो उसे लाडली बहना योजना में 1250 रुपये में बची रकम का भुगतान किया जाएगा।
कब मिलेंगे 3000 रुपये महीना?
एचटी की एक रिपोर्ट में मप्र सरकार के अधिकारियों के अनुसार, राज्य लाडली बहना योजना के तहत राज्य सरकार लगभग 12.5 मिलियन महिला लाभार्थियों को आर्थिक लाभ पहुंचाने के लिए प्रति माह ₹1,210 करोड़ खर्च कर रहा है। अधिकारियों के अनुसार, राज्य सरकार ने इस योजना के लिए बजट में शुरुआत में ₹8,000 करोड़ का प्रावधान किया था, जो कि प्रति माह ₹1,000 का भुगतान करने के लिए पर्याप्त था। ऐसे में अब अगर धीरे-धीरे लाडली बहना योजना में रकम 1250 रुपये से बढ़कर 3000 तक पहुंचती है तो इस योजना के लिए सरकार का बजट भी बढ़ता जाएगा।
हालांकि, सीएम शिवराज सिंह चौहान चुनाव प्रचार के दौरान यह कह चुके हैं कि लाडली बहना योजना में मिलने वाले आर्थिक लाभ को बढ़ाकर 3000 रुपये प्रति माह किया जाएगा। ऐसे में उम्मीद है कि सरकार चरणबद्ध तरीके से इस राशि को बढ़ाएगी।