आईकू स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी ने अपनी 9 सीरीज के एक ओर ब्रांड न्यू स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। जिसका नाम iQOO 9T 5G है। जिसमें हमें बहुत ही तगड़े फीचर्स मिलने वाले है। जिसमें फोन की मुख्य हाईलाइट 120W का फ़ास्ट चार्जर होने वाला है। जो कि आपके फोन फोन की बैटरी को सिर्फ 20 मिनट में चार्ज कर देगा ।
आइये सबसे पहले यह जन लेते है कि इतने जोरदार फीचर्स के साथ आने वाले iQOO 9T 5G फोन की इंडिया में क्या कीमत है और बाद में बाकि सभी स्पेसिफिकेशन के बारें में डिटेल में बात करेंगे ।
iQOO 9T 5G की इंडिया में प्राइस
आईकू के इस फोन को भारतीय बाज़ार में दो स्टोरेज वेरिएंट के साथ उतारा गया है। जिसमें इसका शुर्रुआति वेरिएंट 8GB RAM और 128GB ROM के साथ आता है। जिसकी कीमत 49,999 रुपये रखी गई है वहीं दुसरे, 12GB RAM और 256GB ROM स्टोरेज वाले फोन की 54,999 रुपये की प्राइस रेंज में आता है ।
उपल्बधता की बात करें तो इस iQOO 9T 5G की बिक्री 4 अगस्त से Amazon पर शुरू होने वाली है। इसके अलावा कंपनी की Official Website पर आज दोपहर 12:30 बजे से फोन मिलने लगेगा फोन दो कलर Black (Alpha) और White (BMW Legend Edition) के साथ आता है ।
iQoo 9T 5G स्पेसिफिकेशन
Modal Name | Iqoo 9T 5G |
Price | 49,999 |
Display | Full HD + E5 Amoled |
Display Size | 6.78 Inch |
Resolution | 1080 x 2400 Pixels |
Processor | Qualcomm Snapdragon 8 + Generation 1 |
Storage Type | 8GB RAM / 128GB ROM |
Camera | 50MP + 13MP + 12MP / 16MP Front Camera |
Battery | 4700mAh |
Charger | 120W Flash Charger |
Operating System | Android 12 |
फोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो, इसमें 6.78 Inch की Full HD + E5 Amoled डिस्प्ले मिलने वाली है। जो HDR 10 + को सपोर्ट करेगी और इसका रिज़ॉल्यूशन 1080 x 2400 Pixels है। इतना ही नहीं फोन की display 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ और 1500 nits तक की ब्राइटनेस के सपोर्ट के साथ आती है ।
कैमरे के फीचर्स में आईकू 9टी 5जी में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। जिसमें 50MP ISOCELL GN5 Primary Camera, साथ में 13MP का Ultra-Wide Angle कैमरा और तीसरा 12MP का Portrait Camera Sensor मिलता है। फ्रंट में सेल्फी क्लिक करने के लिए 16MP का कैमरा मिलता है ।
स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए Qualcomm Snapdragon 8 Plus Generation 1 प्रोसेसर मिलता है। जिसमें कोई भी गेम खेलते समय आपको किसी भी प्रकार की कोई प्रोब्लम देखने को नहीं मिलेगी। साथ ही फोन को जल्दी से ठंडा करने के लिए liquid cooling का फीचर भी मिलने वाला है ।
अब बात करते है फोन को मुख्य हाइलाइटेड फीचर की तो, इसमें 120W की फ़ास्ट चार्जिंग के सपोर्ट के साथ आने वाली 4700 mAh की बैटरी मिलती है। इस पर कम्पनी का दावा है कि फोन 0 से 100 प्रतिशत सिर्फ 20 मिनट में चार्ज हो जायेगा। इसके अलावा फोन Android 12 पर आधारित Funtouch OS 12 पर काम करता है ।