Ind vs Zim 2nd ODI Highlights: लोकेश राहुल की कप्तानी में जिम्बाब्वे के खिलाफ 3 मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में भारत ने लगातार दूसरा मुकाबला जीतकर 2-0 की बढ़त के साथ सीरीज पर भी कब्जा कर लिया है। साथ ही राहुल के लिए सबसे बड़ी खुशी की बात यह है की उन्होंने अपनी कप्तानी में भारत को पहली सीरीज जीता दी है ।
टीम इंडिया ने दुसरे मैच में लगातार टॉस जीतते हुए इस बार भी पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया, जो कप्तान और टीम के लिए बहुत सही साबित हुआ। जिसके चलते भारतीय गेंदबाजों की कसी हुई बॉलिंग के कारण पिछली मैच की तरह इस बार भी पुरे ओवर नहीं खेल पाई और 161 रन के मामूली स्कोर पर ढ़ेर हो गई ।
शार्दुल ठाकुर ने तीन विकेट चटकाए
पहले गेंदबाजी करते हुए भारत के सभी बॉलर ने बहुत ही कसी हुई गेंदबाजी की जिसका पूरा फायदा भारतीय टीम के बेस्टमेन को मिला। मुख्य रूप से शार्दुल ठाकुर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 ओवरों में 38 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किये। वहीं सिराज, प्रसिद्ध, अक्षर, कुलदीप यादव और दीपक हुड्डा को एक-एक विकेट मिला ।
सैमसन और हुड्डा के बीच अच्छी साझेदारी
भारतीय गेंदबाजों ने बढ़िया प्रदर्शन करते हुए जिम्बाब्वे को 161 रन के मामूली स्कोर पर समेट दिया था अब बाकि काम इंडिया के बेस्टमेन का था। जिसमें इंडिया के कप्तान kl rahul कुछ खास नहीं कर पाए लेकिन धवन और शुभमन गिल ने अपना पूरा सहयोग दिया। लेकिन बाद में भारत ने 14वें ओवर में 97 रन के स्कोर पर 4 अहम विकेट गवां दिए थे ।
लेकिन बाद में बैटिंग करने आए दीपक और सैमसन के बीच अच्छी साझेदारी हुई जिसने टीम को जीत के करीब पहुँचाया जिसमें दोनों ही बल्लेबाजों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। दीपक हुड्डा 25 रन बनाकर Out हो गये वहीं सैमसन ने अंत तक खड़े रहकर टीम को जीत दिलाई। जिसमें उन्होंने 39 गेंदों पर नाबाद 43 रनों की पारी खेली ।