Know ! How to Check PF Balance Without Internet: यदि आप एक कर्मचारी है और आपको अपने PF (Provident Fund) अकाउंट का बैलेंस चेक करना है। लेकिन आपके पास ना ही इंटरनेट की सुविधा है और ना ही पीएफ ऑफिस जाने का समय है। तो आपको बिलकुल भी परेशान होने की आवश्यकता नही है, जी हाँ PF Balance चेक करने के अनेक तरीके है। आप बिना इंटरनेट का इस्तेमाल किये अथवा ऑफिस जाए बगैर भी बड़ी आसानी से SMS या Missed Call के जरिए भी अपना PF बैलेंस चेक कर सकते है।
ज्यादातर लोग अक्सर अपने प्रोविडेंट फंड का बैलेंस जानने के लिए या तो EPFO (Employees Provident Fund Organization) की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर या फिर अपने स्मार्टफोन में UMANG ऐप का इस्तेमाल करके यह पता करते हैं कि उनके PF खाते में कितना पैसा जमा है। हालांकि, इन दोनों तरीकों के लिए इंटरनेट कनेक्शन जरूरी पड़ती है।
लेकिन देश में आज भी बहुत से लोग ऐसे भी जो की न तो स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते है और ना ही इंटरनेट का । इसके अलावा बहुत से लोगों को ऑनलाइन बैलेंस चेक करना झंझट लगता है। ऐसे लोगों की सुविधा के लिए आज के इस आर्टिकल में ऑफलाइन/ कीपैड मोबाइल के जरिये PF बैलेंस चैक करने के 2 तरीकों की जानकारी आपके साथ सांझा की हैं।
ऐसे देखें बिना इंटरनेट के PF बैलेंस
बिना इंटरनेट के PF बैलेंस जानने के ये है 2 तरीके हैं। आप मिस्ड कॉल देकर या फिर SMS के जरिए PF बैलेंस पता कर सकते हैं।
- पहला तरीका : मिस्ड कॉल से पता करें पीएफ बैलेंस
- दूसरा तरीका : SMS के जरिये पता करें पीएफ बैलेंस
पीएफ बैलेंस जानने के लिए इस नंबर पर देनी होगी मिस्ड कॉल
PF बैलेंस चेक करने वाला नंबर : अपने EPF Account का Balance पता करने के लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर (Registered Mobile Number) से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल करनी होगी। मिस्ड कॉल करते ही आपके PF Account की सारी डिटेल्स आपके मोबाइल पर मैसेज के जरिये आपको मिल जायेगी।
SMS के जरिए ऐसे पता पीएफ बैलेंस
यदि आप SMS करके अपने PF अकाउंट का बैलेंस जानना चाहते हैं तो उसके लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ये संदेश “EPFO UAN LAN” लिखकर 7738299899 पर भेजना होगा। संदेश में LAN का मतलब उस Language यानी भाषा से है, यदि आपको हिंदी में जानकारी चाहिए तो आप HIN लिखे और यदि अंग्रेजी में जानकारी चाहिए तो ENG लिखे।
उदाहरण के लिए अगर आपको अंग्रेजी में जानकारी चाहिए तो आप मैसेज में EPFO UAN ENG टाइप करें, हिंदी में जानकारी पाने के लिए EPFO UAN HIN और तमिल में जानने के लिए EPFO UAN TAM लिखकर ऊपर दिए नंबर पर भेजें।
UAN Full Form in Hindi
यूएएन की फुल फॉर्म – यूनिवर्सल एकाउंट नंबर / UAN Full Form – UNIVERSAL ACCOUNT NUMBER होती है।
इसे भी जाने : बंद पड़े PPF खाते को दोबारा चालू कैसे करें , जानिए पूरी प्रोसेस