Fish Farming Subsidy: देश में किसानों की आय बढ़ाने एवं ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार सृजन के उद्देश्य से प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना (PMMSY) का संचालन किया जा रहा है। भारतीय कृषि क्षेत्र में मछली पालन काफी लोकप्रिय है। इसी कड़ी में हरियाणा मत्स्य पालन विभाग द्वारा मछली पालन को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत वर्ष 2023-24 के दौरान सब्सिडी के लिए 28 फरवरी 2023 तक आवेदन पत्र मांगे गये है। राज्य के इच्छुक व्यक्ति इस दौरान आवेदन कर योजना का लाभ ले सकते हैं।
मछली पालन के लिए इन अवयवों के लिए कर सकते हैं आवेदन
प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना (Pradhan Mantri Matsya Sampada Yojana) के अंतर्गत वर्ष 2023-24 के दौरान इच्छुक किसान पट्टा जमीन में मत्स्य पालन का कार्य करना चाहते है उनके लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। किसान पीएमएमएसवाई स्कीम के तहत मीठे पानी में मछली पालन हेतु तालाब का निर्माण, लवणीय व क्षारीय भूमि में तालाब का निर्माण (खारा पानी) आरएएस यूनिट की स्थापना 2 टन, 8 टन व 20 टन प्रतिदिन उत्पादन क्षमता का फिड मील, बैकयार्ड मिनी आरएएस यूनिट की स्थापना इत्यादि में मछली पालन व यूनिट की स्थापना कर सकता है।
कितनी मिलेगी मछली पालन पर सब्सिडी
इस योजना के तहत अनुसूचित जाति और महिलाओं को 60 प्रतिशत तक सब्सिडी, वहीं, सामान्य वर्ग के लिए 40% तक की सब्सिडी अनुदान दिया जायेगा। इस योजना में अधिक से अधिक लघु एवं सीमान्त मत्स्य पालक कवर किए जाएंगे। योजना का लाभ लेने एवं योजना सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए इच्छुक व्यक्ति अपने ब्लॉक या ज़िले के मत्स्य विभाग में सम्पर्क कर सकते हैं।
इच्छुक किसान यहां करें आवेदन
प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना का लाभ लेने के इच्छुक किसान आवेदन से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट pmmsy.dof.gov.in पर विज़िट करें। यह इस योजना की सारी जानकारी उपलब्ध है। इस स्कीम का लाभ लेकर किसान मछली पालन के लिए पोखर या गड्ढा बनवा सकते हैं और उसमें मछली पालन कर सकेत हैं। इससे उनकी आमदनी बढ़ाने में मदद मिलेगी।