Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana 2023 : राजस्थान सरकार द्वारा प्रदेश की बच्चियों के लिए चलाई जा रही कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना को लेकर बड़ी खबर आ रही है। योजना के तहत अब प्रदेश की गहलोत सरकार ने विमुक्त, घुमंतू एवं अर्द्ध-घुमंतू वर्ग की छात्राओं को स्कूटी पाने की पात्रता में छूट दी है। इस छूट के बाद अब ये छात्राएं उच्च माध्यमिक या समकक्ष परीक्षा में 50 फीसदी अंक प्राप्त करने पर ही कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के लिए पात्र होंगी।
इससे पहले इन वर्गों की छात्राओं के लिए राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Rajasthan Education Board) की उच्च माध्यमिक अथवा समकक्ष परीक्षा में 60% एवं केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की उच्च माध्यमिक अथवा समकक्ष परीक्षा में 70% अंक प्राप्त करने की अनिवार्यता थी। अब, मुख्यमंत्री गहलोत ने इस योजना के अंतर्गत छात्राओं को राहत देते हुए प्राप्तांक सीमा में छूट देते हुए संशोधन के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
जानें क्या है कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना
कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना की शुरुआत राजस्थान सरकार द्वारा 01 अप्रैल 2020 से की गई। कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के तहत राजस्थान सरकार द्वारा प्रदेश की मेधावी छात्राओं को फ्री में स्कूटी देने का प्रावधान किया गया है। योजना लाभ के लिये छात्राओं को निर्धारित पात्रता को पूरा करने के बाद ऑनलाइन आवेदन करना होता है। ऑनलाइन आवेदन के बाद विभाग द्वारा सभी आवेदकों की पात्रता की जांच करने के बाद फ्री में स्कूटी देने की स्वीकृति प्रदान की जाती है।
छात्रा को स्कूली के साथ मिलने वाले अन्य लाभ
Kali Bai Scooty Yojana 2023 के अंतर्गत छात्राओं को फ्री स्कूटी दी जाएगी इसके साथ कुछ अन्य लाभ भी देय है जो निम्नलिखित है:-
- 1 वर्ष का सामान्य बीमा
- पांच वर्ष का तृतीय पक्ष का बीमा
- एक हेलमेट
- दो लीटर पेट्रोल जो स्कूटी वितरण के समय एक बार भरा जाता है
- खास बात ये है कि इस योजना के माध्यम से मिलने वाली फ्री स्कूटी को registration के समय से पांच वर्ष तक बेचा नहीं जा सकेगा
आवेदन के लिए जरुरी कागजात
- 12वीं कक्षा की मार्कशीट
- राजकीय अथवा निजी विद्यालय में नियमित छात्रा के रूप में कक्षा 12वीं उर्तीण करने का संबंधित संस्था प्रधान द्वारा जारी प्रमाण पत्र
- 12वीं परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद वर्तमान में अध्ययनरत महाविद्यालय अथवा किसी अन्य उच्च शिक्षण / प्रशिक्षण संस्था एवं पाठ्यक्रम का विवरण मय संस्था प्रधान का प्रमाण पत्र
- सक्षम अधिकारी द्वारा जारी TSP मूल निवास प्रमाण पत्र / जाति प्रमाण पत्र /अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र/ आर्थिक पिछड़ा वर्ग प्रमाण-पत्र / विशेष पिछड़ा वर्ग प्रमाण-पत्र (जो कोई भी लागू हो) की स्व प्रमाणित फोटो प्रति संलग्न करने की जरूरत होगी.
- आय प्रमाण पत्र (जो 6 माह से पुराना न हो)
- बीपीएल छात्रा हेतु बीपीएल कार्ड की स्व प्रमाणित प्रतिलिपि
- जन आधार कार्ड/आधार कार्ड की प्रति
- दिव्यांग छात्रा द्वारा मेडिकल बोर्ड द्वारा जारी प्रमाणित पत्र की स्वप्रमाणित प्रति
- आवेदन स्वयं के बैंक अकाउंट के पासबुक की फोटो
कालीबाई मेधावी छात्रा स्कूटी योजना 2023 के लिए ऐसे करें आवेदन
इस स्कीम ला लाभ लेने के लिये पात्र व इच्छुक छात्राएं यहाँ नीचे दिये स्टेप को अपनाकर आवेदन कर सकती है।
- सबसे पहले छात्रा को अपनी SSO ID के माध्यम से SSO portal को अपने कंप्यूटर पर लॉग इन कर लें।
- इसके बाद स्कॉलरशिप पोर्टल पर जाएं और अपनी सामान्य डिटेल्स को भर दें।
- अब कालीबाई मेधावी छात्रा स्कूटी योजना 2023 के लिंक को ओपन कर लें।
- इसके बाद आवश्यक डॉक्युमेंट्स को अपलोड करें और सामान्य डिटेल्स को भर दें।
- आवेदन फॉर्म भरने के बाद इसे सबमिट कर दें।
- इस प्रकार कोई भी छात्रा जो इस योजना में आवेदन करने के दायरे में आती है, वो ऑनलाइन आवेदन कर सकती है।