Gold Silver Price Today Oct 09, 2022 : आज शरद पूर्णिमा है और आज के दिन सोना या चांदी या उनसे बने गहने खरीदना शुभ माना जाता है, अगर आप भी आज के इस शुभ दिन पर सोना चांदी (gold silver) खरीदने की सोच रहे है, तो हम आपको यहाँ आज के सोने-चांदी के ताजा भाव की जानकारी देने जा रहे है. ताकि आपको पता चल सके की आज सोने चांदी का रेट क्या चल रहा है. आज सोने के दामों में बढ़ोत्तरी हुई है, जबकि चांदी की कीमत कुछ कम हुई है.
आपको बता दे की फिलहाल MCX पर हफ्ते के आखरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को दिसंबर वायदा सोना 51,999 रुपये प्रति 10 ग्राम जबकि चांदी दिसंबर वायदा 60751 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रही थी। हालांकि सोना अभी भी अपने ऑलटाइम हाई से करीब 4500 और चांदी 18,000 रुपये सस्ता मिल रही है।
शनिवार व रविवार को नहीं होते नये रेट जारी
इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन (IBJA) द्वारा हफ्ते के पांच कारोबारी दिन सुबह 12 बजे और शाम के 5 बजे सोने और चांदी के रेट जारी किये जाते है. IBJA पर केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अतरिक्त शनिवार और रविवार को सोने और चांदी के नये रेट जारी नहीं किए जाते हैं।
ये रहे सोने-चांदी के ताजा रेट
बीते हफ्ते के अंतिम कारोबारी यानी शुक्रवार को इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन (IBJA) पर 24 कैरेट सोने (Gold Price) का दाम 73 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता होकर 51765 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोने का रेट 72 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता होकर 51558 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ। जबकि चांदी (Silver Price) 178 रुपये किलो तेज 60848 रुपये पर बंद हुई।
14 से 24 कैरेट सोना का ताजा भाव
गुरुवार के मुकाबले शुक्रवार को सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली . इस प्रकार रहे शुक्रवार को 14 से 24 कैरेट सोने के दाम…
24 कैरेट गोल्ड का रेट 51838 रुपये प्रति 10 ग्राम (-115)
23 कैरेट गोल्ड का रेट 51630 रुपये प्रति 10 ग्राम (-72)
22 कैरेट गोल्ड का रेट 47484 रुपये प्रति 10 ग्राम (-67)
18 कैरेट गोल्ड का रेट 38879 रुपये प्रति 10 ग्राम (-55)
14 कैरेट गोल्ड का रेट 30325 रुपये प्रति 10 ग्राम (-42)
Gold Rates for 22 Carat Gold Across Leading Cities in India
Here are the latest gold rates across some of the popular cities in India:
Gold Price in Popular Cities in India | Price per 10 grams (22 karat/carat) |
Chennai | Rs.47,310 |
Hyderabad | Rs.47,200 |
Delhi | Rs.47,200 |
Mumbai | Rs.47,210 |
Bangalore | Rs.47,080 |
Kolkata | Rs.47,190 |
Vijayawada | Rs.47,110 |
Pune | Rs.47,210 |
Coimbatore | Rs.48,100 |
Ahmedabad | Rs.47,100 |
Chandigarh | Rs.47,100 |
Kochi | Rs.47,210 |
Lucknow | Rs.47,120 |
Kerala | Rs.47,210 |
Vadodara | Rs.47,230 |
Madurai | Rs.47,100 |
Patna | Rs.47,200 |
Surat | Rs.47,110 |
Bhubaneswar | Rs.47,100 |
Mangalore | Rs.47,100 |
Mysore | Rs.47,110 |
Visakhapatnam | Rs.47,120 |
Nashik | Rs.47,310 |
हॉलमार्क पर दें ध्यान
ग्राहकों को गहने खरीदते समय हॉलमार्क का विशेष ध्यान रखें. हॉलमार्किंग से इस बात की गारंटी होती है कि जो सामान दुकानदार ने ग्राहक को बेचा है, वह उतने ही कैरेट का है, जितना आभूषण पर लिखा है. हॉलमार्किंग भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम के तहत होती है.