LPG Cylinder Price Latest News: देश में लगातार बढ़ती पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की कीमतों (gas cylinder price) ने आम आदमी की कमर तोड़ कर रख दी है. केंद्र सरकार बढ़ती महंगाई पर काबू पाने के लिए भरसक प्रयास कर रही है. बीते 2 सालों में 14.2 KG घरेलू एलपीजी की कीमतों में (LPG price delhi) पर नजर डाले तो 459 रुपये प्रति सिलेंडर तक की बढ़ोतरी देखने को मिली है. जिसे ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार (Central Government) द्वारा गैस सिलेंडर की कीमतों को कम करने के लिए बड़ा फैसला लिया गया है.
सरकार ने किया आर्थिक मदद देने का फैसला
मोदी सरकार ने पेट्रोलियम कंपनियों ( Oil Marketing Companies) को दिवाली से पहले बड़ा तोहफा दिया है. दरअसल बुधवार कोपीएम मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक में लिए गए एक फैसले की जानकारी देते हुए सूचना व प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि कैबिनेट ने सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों द्वारा बीते दो साल के दौरान रसोई गैस एलपीजी (LPG Price) को लागत मूल्य से सस्ती दरों पर बेचने से हुए नुकसान की भरपाई के लिए 22,000 करोड़ रुपये के अनुदान (वन टाइम ग्रांट) को मंजूरी दी है.
ये अनुदान तीनों कम्पनियों को जून, 2020 से जून, 2022 तक उपभोक्ताओं को लागत से कम मूल्य पर एलपीजी बिक्री पर हुए नुकसान की भरपाई के लिए दिया गया है. जिससे इन कंपनियों के नुकसान की भी भरपाई के अतरिक्त आम जनता को भी महंगी एलपीजी से राहत मिल सकेगी.
सरकारी तेल कंपनियां जारी करती हैं LPG के रेट्स
जानकारी के लिए आपको बता दें इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन, भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड व हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा देश में गैस का डिस्ट्रीब्यूशन किया जाता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक़ बीते 2 सालों रसोई गैस की अंतरराष्ट्रीय कीमतों में लगभग 300 प्रतिशत की वृद्धि हुई, लेकिन ये कम्पनियां गैस की कीमतों में वृद्धि के बावजूद घाटा सहन करके गैस का वितरण कर रही हैं.
2 सालों में हुआ इतना इजाफा
आज के रेट्स चेक करें (LPG Cylinder Price Today 16 October 2022) :- बता दें अक्टूबर 2020 से 2022 तक यानी बीते 2 सालों में 14.2 किलों वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में 459 रुपये का इजाफा देखने को मिला है. देश के प्रमुख चार महानगरों के दाम इस प्रकार है.
शहर | 01 अक्टूबर 2022 | 01 अक्टूबर 2020 | बदलाव |
---|---|---|---|
दिल्ली | 1053 | 594 | +459 |
कोलकाता | 1079 | 620.5 | +458.5 |
मुम्बई | 1052.50 | 594 | +458.5 |
चेन्नई | 1068.50 | 610 | +458.5 |
गैस सिलेंडर का नया रेट कैसे पता करें?
Know How Check LPG Gas Cylinder Price: जानकारी के लिए आपको बता दें की पेट्रोलियम कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को Indian Oil Corporation की ऑफिसियल वेबसाइट iocl.com पर गैस सिलेंडर (LPG Gas Cylinder Price) की नई दरें जारी करती हैं। गैस सिलेंडर का रेट चेक करने के लिए आपको सरकारी तेल कंपनी IOC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। यहां पर कंपनियां हर महीने रसोई और कॉमर्शियल गैस सिलेंडर नए रेट्स जारी करती हैं। आप (https://iocl.com/prices-of-petroleum-products) लिंक पर जाकर देश के महानगरों के गैस सिलिंडर के दाम चेक कर सकते हैं।