LPG Cylinder Price Hike Today 1st January 2023 : नये साल की शुरुआत के साथ ही आम जनता की जेब पर भारतीय पेट्रोलियम कंपनियों (IOCL, HPCL, BPCL) ने महंगाई का बोझ डालते हुए एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 25 से 25.50 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी कर दी है। हालांकि, यह वृद्धि केवल 19 किलो के कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दामों में की गई है। 14.2 किलो वाला घरेलू रसोई गैस सिलेंडर अभ भी आपको पुराने रेट पर ही दिया जाएगा।
जानकारी के लिए आपको बताते चले कि 19 मई के बाद यह पहला मौका है जब कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दामों बढ़ोतरी की गई है। अगर घरेलू गैस सिलेंडर की बात करें तो 6 जुलाई 2022 के बाद से अभी तक कीमतों में किसी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया गया है।
एलपीजी गैस सिलेंडर कितना महंगा हुआ?
कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर आज 1 जनवरी 2023 से 25 रुपये से 25.50 रुपये प्रति सिलेंडर महंगा हो गया है। आज से देश के प्रमुख महानगरों में 19 KG वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर नई दरें लागू कर हो गई जो निम्न प्रकार है..
- दिल्ली में 19 किलो कमर्शियल गैस सिलेंडर का रेट 1769 रुपये ।
- कोलकाता में कमर्शियल सिलेंडर का रेट 1870 रुपये ।
- मुंबई में कमर्शियल सिलेंडर का दाम 1721 रुपये ।
- चेन्नई में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर का भाव 1917 रुपये हो गया है ।
घरेलू गैस सिलिंडर में कोई बदलाव नहीं
घरेलू गैस सिलिंडर के भाव में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। 14 किलो वाला घरेलू सिलेंडर का रेट दिल्ली में अब भी 1053 रुपए, कोलकाता में 1079 रुपए, मुंबई में 1052 रुपए और चेन्नई में 1068.50 रुपए है।
ऐसे पता करें गैस सिलेंडर का रेट
Know How Check LPG Gas Cylinder Price: जानकारी के लिए आपको बता दें की पेट्रोलियम कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को Indian Oil Corporation की ऑफिसियल वेबसाइट iocl.com पर गैस सिलेंडर (LPG Gas Cylinder Price) की नई दरें जारी करती हैं। गैस सिलेंडर का रेट चेक करने के लिए आपको सरकारी तेल कंपनी IOC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। यहां पर कंपनियां हर महीने रसोई और कॉमर्शियल गैस सिलेंडर नए रेट्स जारी करती हैं। आप (https://iocl.com/prices-of-petroleum-products) लिंक पर जाकर देश के महानगरों के गैस सिलिंडर के दाम चेक कर सकते हैं।
इसे भी देखें : जनवरी 2023 में बैंक की छुट्टियां: इस महीने 15 दिन बैंक रहेंगे बंद, यहां देखें बैंक हॉलिडे की पूरी लिस्ट