हाइलाइट्स
- प्रदेश की 2.04 लाख बालिकाओं को मिलना है पुरस्कार
- पूर्व में पांच बार बढ़ाई जा चुकी है आवेदन तिथि, अब आखरी मौका मिलेगा
- 30 सितम्बर थी आवेदन की अंतिम तिथि
- एक बार फिर अंतिम तिथि के लिए आदेश जल्द जारी किए जाएंगे
Gargi Puraskar Online Form 2022: गार्गी पुरस्कार और बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार (Balika Protsahan Puraskar) के लिए आवेदन से वंचित रहीं करीब 1 लाख बालिकाओं को फिर से आवेदन का मौका मिलेगा। शिक्षा विभाग आवेदन की अंतिम तिथि फिर से बढ़ाने की तैयारी कर रहा है। इसके आदेश जल्द ही जारी किए जाएंगे।
इससे पहले अंतिम तिथि 30 सितंबर तय की थी। इससे पहले पांच बार आवेदन तिथि को बढ़ाया जा चुका है। आवेदन तिथि के बढ़ाये जाने के बाद भी तकरीबन एक लाख बालिकाएं आवेदन करने से वंचित रह गई । योजना के तहत करीब 2 लाख बालिकाओं को पुरूस्कार मिलना है। अब आखिरी बार तारीख बढ़ाने की तैयारी की जा रही है।
सीधे बालिकाओं के खाते में आएगी राशि
आवेदन करने की स्थिति में पुरस्कार की राशि सीधे बालिकाओं के बैंक अकाउंट में जमा होती है। इस साल 2.04 लाख बालिकाओं को यह पुरस्कार मिलना है। इसमें गार्गी पुरस्कार की प्रथम किस्त 80 हजार बालिकाओं, गार्गी पुरस्कार की दूसरी किस्त 54 हजार बालिकाओं और बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार 70 हजार बालिकाओं को मिलना है।
ऑटो वेरिफिकेशन बन रही बाधा
सरकार ने अबकी बार गार्गी पुरस्कार आवेदन प्रक्रिया में बदलाव किया है। छात्राओं का वैरिफिकेशन पहले मैनुअल होता था। इस बार ऑटो वैरिफिकेशन किया जा रहा है। ऐसे में बालिकाओं की अंक तालिका और स्कूल में रिकोर्ड मैच नहीं हो रहा। इससे अधिकतर बालिकाएं आवेदन नहीं कर सकीं। इनमें सर्वाधिक निजी स्कूलों की छात्राएं हैं। गौरतलब है कि 10वीं में 75% से अधिक अंक लाने वाली छात्राओं को गार्गी पुरस्कार दिया जाता है। 12 वीं कक्षा में 75 फीसदी अंक लाने वाली बालिकाओं को प्रोत्साहन पुरस्कार दिया जाता है।