Free RSCIT Course for Women/Girls 2022: सूचना के इस युग में कम्प्युटर मनुष्य की आवश्यकता बन गया है, इससे समय पर सभी कार्य सरलता एवं शीघ्रता से सम्पन्न होते है। दैनिक जीवन के अधिकतर कार्य कम्प्युटर से किए जा रहे है। इसलिए महिलाओं को सूचना प्रौद्योगिकी की जानकारी दिलवाया जाना आवश्यक है। इसी उद्देश्य से राजस्थान सरकार राज्य में महिलाओं को कम्प्युटर की सामान्य जानकारी एवं कार्यशैली से अवगत करवाने के लिए महिलाओं/बालिकाओं को मुफ्त में बेसिक कम्प्युटर कोर्स करवाने का प्रावधान किया है। महिला एवं बाल विकास विभाग, राजस्थान सरकार द्वारा RS-CIT/RKCL कोर्स Free में करवाने की योजना संचालित की जा रही है।
योजना के अंतर्गत 1000 करोड़ रुपए आवन्टित किये गए है। योजना को 18 दिसंबर 2019 को राजस्थान सरकार की 1 वर्ष पूर्ण होने पर शुरू किया गया था। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में योजना महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
ये है पात्रता
Free RS-CIT Training to Women/Girls इस योजना के अंतर्गत समाज के सभी वर्गों की महिलाओं/बालिकाओं यथा गृहिणी, किशोरी बालिकाएँ, स्वयं सहायता समूह सदस्य, कॉलेज छात्राएँ तथा बीपीएल एवं अल्पसंख्यक वर्ग की महिलाओं को कम्प्युटर का बेसिक कोर्स का प्रशिक्षण राजस्थान नॉलेज कारपोरेशन लिमिटेड के माध्यम से दिलवाया जाएगा, जिसका समस्त व्यय राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। 16-40 वर्ष आयु वर्ग की 10वीं पास महिला प्रशिक्षण हेतु पात्र होगी। कुल सीटों में से 18% सीटें अनुसूचित जाति और 14% सीटें अनुसूचित जनजाति की महिलाओं के लिए आरक्षित है।
पाठ्यक्रम
- RS-CIT (राजस्थान स्टेट सर्टिफिकेट कोर्स इन इन्फॉर्मेशन टेक्नोलोजी) की प्रशिक्षण अवधि 132 घंटे (3 माह) होगी। इस कोर्स में बेसिक कम्प्युटर सिखाया जाएगा। कम्प्युटर को ऑन- ऑफ करना, माइक्रो सॉफ्ट ऑफिस आदि इस कोर्स में सिखाये जाएंगे। कम से कम 10वीं पास होना आवश्यक है।
- स्पोकन इंग्लिश एवं पर्सनैलिटी डेवलपेमेंट प्रशिक्षण-इस कोर्स में लड़कियों/महिलाओं को अँग्रेजी बोलना सिखाया जाता है। बढ़िया स्पोकन इंग्लिश होने से अच्छी नौकरी प्राप्त करने में सहायता होगी। व्यक्तित्व निखार से रोजगार/स्वरोजगार में मदद मिलेगी।
- RSCFA (Rajasthan State certificate in Financial Accounting) GST,Tally आधारित वितीय लेखा प्रशिक्षण कार्यक्रम -इस कार्यक्रम में लड़कियों/महिलाओं को GST, Tally आदि वितीय लेखांकन का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
Free RSCIT Course for Female 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि ?
इंदिरा महिला शक्ति एवं कौशल संवर्धन योजना के तहत महिलाओं के लिए RS-CIT कंप्यूटर प्रशिक्षण निशुल्क कोर्स करवाया जा रहा है। आवेदन की अंतिम तारीख 10 दिसम्बर 2022 है।

आवेदन कैसे और कहाँ करें
RS-CIT (राजस्थान स्टेट सर्टिफिकेट कोर्स इन इन्फॉर्मेशन टेक्नोलोजी),स्पोकन इंग्लिश एवं पर्सनैलिटी डेवलपेमेंट प्रशिक्षण,RSCFA(Rajasthan State certificate in Financial Accounting) में प्रवेश हेतु इच्छुक पात्र अभ्यर्थियों को आरकेसीएल की आधिकारिक वेबसाइट myrkcl.com पर ऑनलाइन किया जा सकेगा। अभ्यर्थियों अंतिम तिथि से पूर्व इस योजना के लि ए ई-मित्र,साइबर केफे या अन्य माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
Free RS-CIT Course 2022 Important Links
Apply Online For Free RSCIT Course 2022 | Click Here |
Official Notification PDF Downlod Link | Click Here |
RS-CIT प्रशिक्षण हेतु RKCL के मान्यता प्राप्त IT ज्ञान केन्द्रों की लिस्ट | Click Here |
RSCIT Official Website | Click Here |