Oppo Find N3 Flip: भारत में स्मार्टफोन ग्राहको मे Oppo को ख़ूब पसंद किया जाता है. आजकल मार्केट में फ्लिप फोन का क्रेज काफ़ी ज़्यादा है. इसी बीच Oppo ने अपना फ्लिप फोन Find N3 Flip को भारत में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस फोन को 12 Gb रैम के साथ MediaTek का Dimensity 9200 Octa Core Processor के साथ लॉन्च किया है.
Oppo Find N3 Flip फीचर्स और कैमरा

Oppo Find N3 Flip फोन को एंड्रॉयड वर्जन 13 ColorOS 13.2 के साथ लॉन्च किया गया है. इस फोन मे 6.8 फूल HD LTPO AMOLED डिस्प्ले दिया गया है जो कि 120Hz तक रिफ्रेश रेट के साथ आती है. इसके साथ 3.26″ का कवर्ड डिस्प्ले भी दिया गया है. Find N3 Flip मे अगर कैमरा की बात करे तो इसमे 50MP प्राइमरी कैमरा, 48MP अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 32MP टेलीफोटो कैमरा दिया गया है. N3 Flip फोन मे 32 MP सैल्फ़ी कैमरा दिया गया है.
Oppo Find N3 Price & Offers

Find N3 Flip: 44W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,300mAh की बैटरी दी गयी है. फिंगरप्रिंट सेंसर यहां साइड माउंटेड है. इसमे Dolby Atmos के साथ डुअल स्पीकर सेटअप भी मिल रहा है. Oppo ने Find N3 Flip के सिंगल 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 94,999 रुपये रखी है.
Oppo के इस फोन कि बिक्री 22 अक्टूबर से शुरू होने वाली है. इस फोन को हम oppo स्टोर, ऑनलाइन और रिटेल शॉप पर खरीद सकते हैं. इस फोन मे एक्सचेंज पर 8000 रुपये तक छुट मिल रही है और 12000 रुपये तक कैशबैक ऑफर भी मिल रहा है.