BSNL 2GB Data Recharge Plan: बीएसएनएल के रिचार्ज प्लान हमेशा से ही बाकि सभी टेलिकॉम कंपनियों से सस्ते होते है जिससे इसका सबसे बड़ा फायदा ग्राहकों को होता है। क्योंकि आपको कम रुपये में ज्यदा बेनिफिट्स मिलते है। वहीं बात करें इसके 2GB डाटा वाले रिचार्ज प्लान की तो यह भी एयरटेल ओत जियो से काफी सस्ता है ।
अगर आपकी डेटा खपत ज्यादा है और आप एक ऐसे प्लान की तलाश कर रहे है, जिसमें आपको कम कीमत में ज्यादा इंटरनेट और वेलिडिटी मिले तो आप बिल्कुल सही जगह पर आये है। क्योंकि इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको बीएसएनएल के 2GB डाटा वाले रिचार्ज प्लान के बारे में बताने वाले है और साथ में बतायेंगे कि BSNL का 2GB डाटा वाला रिचार्ज प्लान बाकि अन्य टेलिकॉम कंपनियों के प्लान से कितना बेहतर है ।
BSNL का 2GB डाटा वाला रिचार्ज प्लान
बीएसएनएल में प्रतिदिन 2 जीबी डाटा प्राप्त करने के लिए आपको 187 रुपये खर्च करने होंगे। जिसमें आपको 28 दिनों की वेलिडिटी के साथ डेली 2GB डेटा और साथ ही किसी भी नेटवर्क पर Unlimited Voice Calling का भी ऑप्शन मिलेगा। इसके अलावा रौजना फ्री 100 SMS भी दिए जाएंगे। इसलिए इस प्लान में आपको कुल 56GB data मिलने वाला है ।
Airtel का 2GB Data वाला रिचार्ज प्लान
एयरटेल में आपको रौजना 2 जीबी डाटा प्राप्त करने के लिए 359 रुपये खर्च करने होंगे। जिसमें आपको 28 दिन की वेलिडिटी के साथ किसी भी नेटवर्क पर Unlimited Voice Calling और प्रतिदिन 100 SMS का ऑप्शन मिलता है। इस पैक में अन्य बेनिफिट्स की बात करें तो Amazon Prime Video Mobile Edition, 3 महीने के लिए Apollo 24/7 Circle Membership, Free Wink Music, Hello Tune, फास्टैग पर 100 रुपये का Cashback और एयरटेल एक्स्ट्रीम का फायदा मिलने वाला है ।
Jio का 2GB Data वाला रिचार्ज प्लान
जियो में भी आपको डेली 2 जीबी इंटरनेट पाने के लिए एक महीने के 299 रुपये खर्च करने होंगे। इस प्लान में आपको 28 दिन की वेलिडिटी के साथ Unlimited Voice Calling और प्रतिदिन 100 SMS मिलने वाले है। इसके अलावा अन्य बेनिफिट के रूप में इस प्लान में jio apps का फ्री एक्सेस दिया जाता है ।