BSNL Plan Details in Hindi : सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल (Bharat Sanchar Nigam Limited – BSNL) अपने मोबाइल उपभोगताओं के लिए सस्ते से लेकर महँगे तक हर रेंज के रिचार्ज प्लान दे रहा है। कंपनी सस्ते प्लान के साथ-साथ ग्राहकों को लंबी वैलिडिटी के बेहतरीन प्लान दे रही हैं। ताकि ग्राहकों को हर महीने या तीन महीने के बाद रिचार्ज करवाने के झंझट से छुटकारा मिल सके । यदि आप भी बीएसएनएल का लंबी वैलिडिटी वाला किफ़ायती रिचार्ज खोज रहे है तो आप बिलकुल सी जगह आयी है। इस पोस्ट में हम आपको BSNL के 400 दिन की वैलिडिटी वाले प्लान की जानकारी देने जा रहे है। आइये जाने क्या हैं बीएसएनएल का ये प्लान और इस प्लान में आपको कितने पैसे खर्च करने होंगे और क्या-क्या फायदा मिलेगा…
रिचार्ज प्लान की क़ीमत और अन्य फायदे
BSNL द्वारा इस प्रीपेड रिचार्ज प्लान की कीमत 2399 रुपये है। इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ पूरे 395 दिनों की वैलिडिटी दी जाएगी । साथ ही आपको हर रोज़ इंटरनेट चलाने के लिए 2GB डेटा दिया जाएगा । यानी आपको 395 दिनों में कुल 790GB डेटा दिया जा रहा है। इतना ही नहीं आपकी डेली 2GB डेटा लिमिट खत्म होने के बाद भी आपका इंटरनेट चलता रहेगा, हाँ आपके नेट कि स्पीड जरुर घटकर 40Kbps हो जाएगी । इस प्लान में आपको रोजाना 100 SMS भेजने की भी सुविधा दी जा रही है।
उपरोक्त बेनिफिट्स के अतरिक्त आपको इस प्लान में 30 दिनों के लिए Eros Now Entertainment और Lokdhun का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है।
क्यों है ना बीएसएनएल का ये बेहतरीन प्लान जिसमें हर रोज़ महज 6.07 रुपये के खर्च में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग, 395 दिन की वैलिडिटी, 2जीबी डाटा और 100 एसएमएस का लाभ मिल रहा है । अग्र आप अन्य कंपनियों के प्लान से इसे Compare करेंगे तो उनका डेली का खर्चा आपको इससे ज्यादा ही मिलेगा।
इसे भी चेक करें : BSNL का सबसे सस्ता प्रीपेड प्लान मात्र 19 रुपए में 90 दिन की वैलिडिटी: Jio और Airtel जैसी बड़ी कंपनी को छोड़ा पीछे !