PM Kisan Samman Nidhi Yojana Latest Update: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 12वीं किस्त (PM Kisan 12th installment) का देश के करोड़ों किसान बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे है. योजना से जुड़े लेटेस्ट अपेडट के अनुसार, पीएम किसान की 12वीं क़िस्त के 2000 रुपये की रकम किसानों के बैंक अकाउंट में सितंबर माह में जारी कर दी जायेगी. लेकिन इन बीच पीएम किसान योजना की ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर हाल ही में एक नया बदलाव किया गया है. आइये जाने क्या है ये नया बदलाव?
पीएम किसान पोर्टल में हुआ ये बदलाव
दरअसल, केंद्र सरकार द्वारा योजना से जुड़े सभी नये और पुराने किसानों के लिए ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य किया गया है. eKYC करवाने की अंतिम तारीख को अब से पहले कई बार आगे बढ़ाया जा चूका था. लेकिन अब PM-Kisan की ऑफिसियल वेबसाइट से eKYC की आखिरी तारीख को लेकर दिए जा रहे अपडेट को हटा दिया गया है.
“eKYC is MANDATORY for PMKISAN Registered Farmers. OTP Based eKYC is available on PMKISAN Portal. or nearest CSC centres may be contacted for Biometric based eKYC.”
हालांकि, वेबसाइट पर ई-केवाईसी कराने का विकल्प अभी भी मौजूद है. किसान पोर्टल के माध्यम से या अपने नजदीकी CSC सेंटर जाकर इस प्रकिया को पूरा कर सकते हैं.
ई-केवाईसी नहीं करवाने पर क्या होगा ?
यदि आप भी केंद्र की मोदी सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी है और सरकार द्वारा किसानों को योजना के अतर्गत दी जा रही सालाना 6000 रुपये की आर्थिक सहायता राशि का लाभ उठा रहे है, यदि आप चाहते है की आपको आगे भी इस योजना का बेनिफिट मिलता रहे तो आपको eKYC करवाना जरूरी है. ऐसा नहीं करने पर आपकी योजना के तहत दी जाने वाली दो हजार रूपये की रोकी जा सकती है.
ऐसे में जिन किसानों ने अभी तक अपना पीएम किसान ई-केवाईसी नहीं करवाया है वो 12वीं क़िस्त (12th installment) जारी होने से पहले अवश्य करवा लें ताकि बिना किसी रुकावट के आपको बाहरवीं क़िस्त मिल सके .
इसे भी पढ़े : PM Kisan 12 Kist Date 2022: जल्द आने वाली है पीएम किसान की 12वीं किस्त, फटाफट चेक करें नई लिस्ट